चाइना नहींये त‍िब्‍बत बॉर्डर है BJP सांसद ने केंद्र से क्‍यों की ये डिमांड

सिक्‍क‍िम से बीजेपी सांसद दोरजी शेरिंग लेप्चा ने भारतीय सीमा से सटे इलाकों को चीन बॉर्डर न कहने की सलाह सरकार को दी है. उनका कहना है क‍ि यह चीन बॉर्डर नहीं है, ये तो त‍िब्‍बत बॉर्डर है और हमें भी उसी नाम से पुकारना चाह‍िए.

चाइना नहींये त‍िब्‍बत बॉर्डर है BJP सांसद ने केंद्र से क्‍यों की ये डिमांड
चीन की अक्‍सर भारतीय इलाकों पर नजर रहती है. यहां तक क‍ि वह हमारे इलाकों के नाम तक बदलने का ड्रामा करता है. लेकिन अब बीजेपी के एक सांसद ने भरे सदन में सरकार से ऐसी मांग कर डाली है, जिसके बाद ड्रैगन का नाम मिट जाएगा. सिक्‍क‍िम से बीजेपी सांसद दोरजी शेरिंग लेप्चा ने भारतीय सीमा से सटे इलाकों को चीन बॉर्डर न कहने की सलाह सरकार को दी है. उनका कहना है क‍ि यह चीन बॉर्डर नहीं है, ये तो त‍िब्‍बत बॉर्डर है और हमें भी उसी नाम से पुकारना चाह‍िए. राज्‍यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सिक्‍क‍िम से बीजेपी सांसद दोरजी शेरिंग लेप्चा ने कहा, ये जो बॉर्डर है, अरुणाचल प्रदेश से सिक्‍क‍िम तक करीब-करीब 1400 क‍िलोमीटर है. हम लोग इसे चाइना बॉर्डर बोलते हैं. ये चाइना बॉर्डर नहीं, ये तिब्‍बत बॉर्डर है. क्‍योंक‍ि ज‍ितना भी ये वास्‍तव‍िक नियंत्रण रेखा (LOC) है. इमसें कहीं भी चीन नहीं है, पूरा इलाका तिब्‍बत का है. तिब्‍बत बॉर्डर कहकर पुकारा जाए बीजेपी सांसद ने सरकार से मांग की क‍ि इस बॉर्डर को चीन बॉर्डर की जगह तिब्‍बत बॉर्डर कहकर पुकारा जाए. उन्‍होंने कहा, सरकार की सभी एजेंसियों को आदेश दिया जाना चाह‍िए क‍ि वे चीन बॉर्डर नहीं, इसे त‍िब्‍बत बॉर्डर कहें. आर्मी हो या ग्रैफ हो, बीआरओ हो या फ‍िर सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्‍यम से चल रही कोई भी एजेंसी हो, इनको डायरेक्‍शन दिया जाए. कहा जाए क‍ि इसे चीन बॉर्डर की तरह न ल‍िया जाए. इसे तिब्‍बत बॉर्डर ही माना जाए. चीन ने तो तिब्‍बत में गांव बसा रखा है और हमने… सांसद ने एक और अहम बात कही. उन्‍होंने कहा क‍ि तिब्‍बत में चीन ने अपनी ओर बॉर्डर इलाकों में गांव बसा रखा है. लेकिन हमारे तरफ रिजर्व फॉरेस्‍ट, वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी दिखाकर क‍िसी को जाने नहीं दिया जाता है. इसल‍िए सरकार से गुजार‍िश है क‍ि इस पर सेंट्रल गवर्नमेंट विचार करे. हमारे लोगों को भी वहां जाने की इजाजत मिलनी चाह‍िए. Tags: India china border dispute, India China Border Tension, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 16:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed