Nainital: लैंडस्लाइड-भूस्खलन से न हों परेशान सभी तहसील में बना आपदा कंट्रोल रूम ऐसे मिलेगी मदद

नैनीताल जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. पहाड़ों से पत्थर गिरने या फिर भूस्खलन की स्थिति में आप टोल फ्री नंबर 1077 पर घटना की सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम आप तक पहुंच जाएगी. 

Nainital: लैंडस्लाइड-भूस्खलन से न हों परेशान सभी तहसील में बना आपदा कंट्रोल रूम ऐसे मिलेगी मदद
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अगर कहीं पहाड़ों से पत्थर गिरने की सूचना है या फिर भूस्खलन की जानकारी, तो जान लीजिए कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है. नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा हर तहसील में आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में प्रशासन द्वारा एक टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया गया है, जिस पर फोन कर आप तुरंत आपदा कंट्रोल रूम की टीम को अपनी समस्या बता सकते हैं. टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम आप तक पहुंच जाएगी. दरअसल नैनीताल जिले की हर तहसील में आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है और हर कंट्रोल रूम में एक ऑपरेटर की तैनाती की गई है. वहीं पहाड़ों के संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें भी प्रशासन द्वारा तैनात की गई हैं. हल्द्वानी तहसील में आपदा कंट्रोल रूम की ऑपरेटर प्रियंका ने बताया कि 15 जून से हल्द्वानी में दैवीय आपदा कंट्रोल रूम में उनकी ड्यूटी लगाई गई है. कहीं आपदा आती है और वहां से लोग हमें कॉल करते हैं, तो हम उनकी कॉल अटेंड करते हैं. हम अपने उच्च अधिकारी तक उस सूचना को पहुंचाते हैं और फिर उच्च अधिकारियों द्वारा उन क्षेत्रों में फौरन मदद भिजवाई जाती है. हल्द्वानी के तहसीलदार ने कही ये बात हल्द्वानी के तहसीलदार संजय सिंह ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहता है. कहीं से भी कोई आपदा संबंधित शिकायतें कंट्रोल रूम में प्राप्त होती हैं, तो हमने वहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. वह शिकायतों को दर्ज करते हैं, जिसके बाद संबंधित डिपार्टमेंट से हम तुरंत संपर्क करते हैं, ताकि पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाई जा सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Disaster Management Department, Haldwani news, Nainital newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 10:53 IST