Dehradun: देहरादून के लोगों के जीवन में मिठास घोल रही कुमार स्वीट शॉप जानें खासियत
Dehradun: देहरादून के लोगों के जीवन में मिठास घोल रही कुमार स्वीट शॉप जानें खासियत
Kumar Sweet Shop Dehradun: देहरादून में कुमार स्वीट शॉप पर लगभग हर समारोह की मिठाइयां मौजूद होती हैं. जबकि यहां की लौकी के लड्डू, रस मलाई, बाल मिठाई के सब दीवाने हैं.
रिपोर्ट- हिना आजमी
देहरादून. भारतीय संस्कृति में त्योहार हो या विवाह समारोह हर खुशी के मौके पर मिठाइयां जरूरी हो जाती है. देहरादून में कुमार स्वीट शॉप पर लगभग हर समारोह की मिठाइयां मौजूद होती हैं. इनकी लौकी के लड्डू, रस मलाई, बाल मिठाई के सब दीवाने हैं.
‘कुमार स्वीट शॉप’ साल 1950 से देहरादून के लोगों की खुशियों में मिठास घोल रही है. नरेंद्र सिंह ग्रेवाल ने बताया कि 1950 से देहरादून के लोगों को अच्छी क्वालिटी की मिठाईयां कुमार स्वीट शॉप परोस रहा है. वह बचपन से यहां की मिठाइयां खाते हैं. वहीं, तलवार सिंह अमेरिका में रहते हैं, लेकिन जब भी भारत आते हैं तो वह यहां की मिठाइयां खाने जरूर आते हैं.
दुकान मालिक कृष्णा उनियाल ने बताया कि कुमार स्वीट शॉप 1950 में छोटे पैमाने पर जेठानन्द ने शुरू की थी, लेकिन उनके बाद उनके बड़े बेटे रमेश कुमार ने कड़ी मेहनत से कुमार स्वीट्स के स्वाद को लोगों के दिल तक पहुंचाने का काम कियाृ उनके बाद अब उनके भाई और उनके बेटे इस दुकान चला रहे हैं और वही स्वाद आज भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
कैसे पहुंचे कुमार स्वीट शॉप?
कुमार स्वीट शॉप देहरादून में घंटाघर के नजदीक राजपुर रोड पर स्थित है. इसलिए आप आसानी यहां पहुंच सकते हैं. जबकि दुकान का मोबाइल नंबर 98370 55757 है.
देहरादून में कुमार स्वीट शॉप 1950 में शुरू हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:30 IST