14 साल के लड़के हिला दी पूरी दिल्ली बस इसलिए कि नहीं जाना चाहता था स्कूल
14 साल के लड़के हिला दी पूरी दिल्ली बस इसलिए कि नहीं जाना चाहता था स्कूल
शुक्रवार को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित समरफील्ड स्कूल को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था. ईमेल मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्थित को संभाला. जब इस मामले की जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई.
बच्चों को स्कूल ना जाने के लिए कभी पेट में दर्द तो कभी सिर में दर्द का बहाना बनाते हुए आपने खूब सूना और देखा होगा, लेकिन दिल्ली के इस लड़के ने तो स्कूल नहीं जाने के लिए ऐसा कांड कर डाला कि पूरी दिल्ली ही हिल गई. दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में क्लास में जाने से बचने के लिए अपने स्कूल में बम की धमकी भेजने वाले 14 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के एक निजी स्कूल में उस समय दहशत फैल गई जब स्कूल प्रशासन को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला. ईस्ट ऑफ कैलाश के समर फील्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने फौरान ही दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना देते हुए स्कूल को खाली करवा दिया. पुलिस भी मौके पर बम और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंच गई. बहुत देर तक जांच करने के बाद भी पुलिस को स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया हमें देर रात एक ईमेल मिला, जिसे शुक्रवार की सुबह चेक किया गया. उन्होंने बताया कि ईमेल की जानकारी होने होने के 10 मिनट के भीतर स्कूल से सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया था.
ईमेल में यह भी कहा गया था कि बम दक्षिणी दिल्ली के दो और प्राइवेट स्कूलों में भी रखा गया था. पुलिस ने जांच की तो पाया कि ईमेल भेजने वाला एक पाकिस्तानी जनरल था. ईमेल की सूचना पर साउथ दिल्ली के दो और स्कूलों में जांच की गई, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला.
पुलिस ने यह मामला साइबर सेल को सौंप दिया और ईमेल कहां से आया तथा किसने भेजा इसकी जांच की गई. जांच की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस स्कूल के ही एक 14 वर्षीय छात्र के पास पहुंच गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़का अगले दिन स्कूल नहीं जाना चाहता था इसलिए उसने एक रिश्तेदार की ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर स्कूल प्रशासन को बम की धमकी भेजी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. लड़के को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के सामने पेश किया गया और उसे किशोर गृह भेज दिया गया है.
बता दें कि इसी साल मई के महीने में दिल्ली और एनसीआर के 150 स्कूलों को भी ऐसा ही ईमेल मिला था. इस सूचना के बाद पूरी दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, यह सूचना भी झूठी निकली थी.
Tags: Delhi Crime, Delhi policeFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed