Dehradun: करियर का बेहतर ऑप्शन है BPT देहरादून के इन कॉलेज-इंस्टीट्यूट में कराया जाता है कोर्स

Dehradun News: डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री अनिवार्य होती है, लेकिन इसमें आपका दाखिला नहीं हो सकता है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई कॉलेज हैं, जो बीपीटी कोर्स करवाते हैं. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल करने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

Dehradun: करियर का बेहतर ऑप्शन है BPT देहरादून के इन कॉलेज-इंस्टीट्यूट में कराया जाता है कोर्स
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. आप में से कई लोग इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो कुछ डॉक्टर बनना चाहते हैं. डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री अनिवार्य होती है. वहीं, मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए 12वीं के बाद नीट (National Eligibility Entrance Test) पास करना जरूरी होता है. कई बार लोग इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं, ऐसे में भी आपके डॉक्टर बनने का सपना नहीं टूटा है. आपके पास एक और ऑप्शन है और वह है BPT यानी बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई कॉलेज हैं, जो यह कोर्स करवाते हैं. फिजियोथेरेपी में करियर की अपार संभावनाएं हैं. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल करने के बाद आप फिजियोथेरेपी डॉक्टर बन जाते हैं. फिजियोथेरेपी चिकित्सा विज्ञान क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस थेरेपी की मदद से व्यायाम, मसाज और अन्य तरीकों का उपयोग कर जोड़ों के दर्द, चोट के दर्द आदि का इलाज किया जा सकता है. क्या है बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी? बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है, जिससे फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है. BPT कोर्स की अवधि 4 साल होती है. इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप करवाई जाती है. इस पाठ्य कार्यक्रम के दौरान फिजिकल थेरेपी के अंतर्गत मैन्युअल थेरेपी, मेडिकल एक्सरसाइज और इलेक्ट्रो फिजिकल के कौशल और तकनीक सिखाई जाती है. बीपीटी करने के लिए योग्यता बीपीटी कोर्स के लिए इंटरमीडिएट में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. 12वीं में साइंस स्ट्रीम जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय जरूरी हैं. बीपीटी के बाद करियर ऑप्शन बीपीटी करने के बाद आप सरकारी और निजी अस्पतालों में फिजियोथैरेपिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं. आप अपना निजी फिजियोथैरेपिस्ट क्लीनिक खोल सकते हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी इस कोर्स को करने के बाद करियर की कई संभावनाएं हैं. इसके अलावा आप बीपीटी और एमपीटी करने के बाद एकेडमिक तौर पर भी काम कर सकते हैं, यानी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इस विषय को पढ़ा सकते हैं. देहरादून में बीपीटी का कोर्स करवाते हैं ये कॉलेज अगर आप देहरादून से बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स करना चाहते हैं, तो राजधानी में कई कॉलेज हैं, जो यह कोर्स करवाते हैं. 1- ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून (Graphic Era University, Dehradun). 2- उत्तरांचल कॉलेज ऑफ बायो मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल (Uttaranchal (PG) College Of Bio-Medical Sciences & Hospital). 3- दून पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Doon (PG) Paramedical College & Hospital) 4- साईं इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कॉलेज एंड अलाइड साइंस (Sai Institute of Paramedical college And Allied Science) 5- कम्बाइन्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (Combined (PG) Institute of Medical Sciences & Research) 6- डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट, देहरादून (Dolphin PG Institute, Dehradun) 7- स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी, देहरादून (Swami Rama Himalayan University, Dehradun) 8- श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी, देहरादून (Shri Guru Ram Rai University, Dehradun) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun Latest News, MBBSFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 15:53 IST