राजस्थान: जोरदार बारिश से अब बांध भी मुस्कुराने लगे 22 बड़े बांधों में हुई पानी की अच्छी आवक
राजस्थान: जोरदार बारिश से अब बांध भी मुस्कुराने लगे 22 बड़े बांधों में हुई पानी की अच्छी आवक
राजस्थान के बांधों की ताजा ग्राउंड रिपोर्ट: राजस्थान में झूमकर बरस रहे मानसून के बादलों (Monsoon Rain) की बदौलत प्रदेश के सूखे पड़े बांधों (Dams) में रौनक लौटने लगी है. बारिश के साथ बांध भी मुस्कुराने लगे हैं. अच्छी और लगातार बारिश के चलते बीसलपुर समेत राजस्थान के 22 बड़े बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. पढ़ें बांधों की ताजा रिपोर्ट.
हाइलाइट्सराजस्थान के कुल 278 बांधों में पानी की आवक हो रही हैपाली के जवाई बांध में 15.81 फीसदी तक पानी की आवक हो चुकी है
जयपुर. राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश (Good Rain) का असर प्रदेश छोटे बड़े और मझोले बांधों (Dams) पर नजर आने लगा है. राजस्थान के बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है. राजस्थान बड़े और मंझले बांधों की ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि प्रदेश के ज्यादातर बांधों के मई और जून में जो हालात चिंताजनक थे वो अब सुधरने लगे हैं. बांधों में जो पानी लगातार घट रहा था वह अब बढ़ने लगा है. प्रदेश में 22 बड़े बांधों में पानी स्टोरेज 34.25 प्रतिशत से बढ़कर 60.55 फीसदी हो गया है. प्रदेश के कुल 278 बांधों में पानी की आवक होने लगी है.
राजस्थान के सबसे अहम बीसलपुर बांध में करीब महीने पहले तक महज 22 फीसदी पानी बचा था. बीसलपुर में अब पानी का स्टोरेज 27 प्रतिाशत तक पहुंच गया है।. जयपुर, टोंक और अजमेर की एक करोड़ से ज्यादा आबादी को पेयजल सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में प्री- मानसून में 12 और अब बीते दो दिन हुई अच्छी बरसात से 24 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. बांध का जल स्तर अब 309.92 आरएल मीटर हो गया है.
जवाई बांध में हुई 15.81 फीसदी पानी की आवक
जलापूर्ति के लिए इस बांध से अब भी रोजाना 9341 लाख लीटर पानी लिया जा रहा है. प्रदेश की राजधानी जयपुर को इस बांध से रोजाना 5923 लाख लीटर पानी मिल रहा है. राजस्थान में पाली की पेयजल सप्लाई से जुड़ा जवाई बांध पूरी तरह खाली हो गया था. वहां भी अब 15.81 फीसदी पानी की आवक हो गई है. राजस्थान के ज्यादातर छोटे और मंझले बांधों के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण होने के कारण बारिश का पानी नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में वहां पानी नहीं होने से वहां न तो जलापूर्ति होती है न ही पानी आवक. ये बांध वक्त से पहले सूख जाते हैं.
बड़े बांधों में आया 51 से लेकर 97 फीसदी तक पानी
हालांकि राजस्थान के राणाप्रताप सागर, कोटा बैराज, गुढ़ा डेम, सोम कमला अम्बा और जयसमंद बांध भी 51 प्रतिशत से लेकर 97 फीसदी तक भर गए हैं, लेकिन उनका जयपुर जैसे शहरों की जलापूर्ति से कोई ताल्लुक नहीं है. बांधों पर बनी रिपोर्ट को गौर देखा जाए तो प्रदेश में 279 मध्यम ऊंचाई व कम भराव क्षमता के बांध हैं. हर बांध की क्षमता 4.25 एमक्यूएम से ज्यादा है. इन बांधों का भराव 34 फीसदी से बढ़कर 50.92% फसदी तक पहुंच गया है. इन में से 176 पूरी तरह से बांध सूख चुके थे. उनमें अब कम ही सही लेकिन पानी की आवक होने लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dams, Heavy rain, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 16:55 IST