18 दिन में 8 घटनाओं से मचा हड़कंप सरकार ने स्पाइसजेट को भेजा नोटिस

Spicejet incident: विमानन कंपनी स्पाइसजेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार खराबी की शिकायतें आ रही है. कल एक ही दिन में तीन विमानों में कुछ न कुछ तकनीकी खराबी आई जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को खराब आंतरिक गड़बड़ियों पर जवाब देने के लिए कहा है.

18 दिन में 8 घटनाओं से मचा हड़कंप सरकार ने स्पाइसजेट को भेजा नोटिस
नई दिल्ली. कल एक ही दिन में स्पाइसजेट विमानन कंपनी के तीन विमानों में तकनीकी खराबी की गड़बड़ियां सामने आईं. गड़बड़ियों के बाद विमानों की आपात लैंडिंग कराई गई. गनीमत यह था कि इन तीनों घटनाओं में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट विमानों में 8 तकनीकी गड़बड़ियां सामने आने से सरकार भी चिंतित हो गई है. इसे देखते हुए सरकार ने स्पाइसजेट को उसके खराब आंतरिक सुरक्षा में गंभीर खामी को देखते हुए नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के अंदर इसका जवाब देने को कहा है. तीन दिनों के अंदर दें जवाब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी कर कहा है कि घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश घटनाएं खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और अपर्याप्त रख-रखाव के कारण हुई है. ये घटनाएं सिस्टम से संबंधित विफलता के उदाहरण हैं और सुरक्षा मानकों में गिरावट के परिणामस्वरूप हुई घटित हुई हैं. ऐसे में आपको तीन दिनों के अंदर इस खराब आंतरिक सुरक्षा के बारे में जवाब देना होगा. डीजीसीए के मुताबिक, इन सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच चल रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: DGCA, SpicejetFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 15:50 IST