हरियाणा में मॉब लिचिंगः जांच रिपोर्ट में खुलासा मौके से बरामद नहीं था गौमांस

Charkhi Dadri Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी में पशु का मांस पकाने के शक में 27 अगस्त को बाढड़ा में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी.

हरियाणा में मॉब लिचिंगः जांच रिपोर्ट में खुलासा मौके से बरामद नहीं था गौमांस
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखीदादरी जिले में दो माह पहले गोमांस के शक में एक बंगाली युवक की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी. हालांकि, अब जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है और मौके से बरामद मांस, गौमांस नहीं मिला है. लैब रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. बता दें कि कस्बा बाढड़ा में 27 अगस्त को मॉब लिचिंग हुई थी. अब बाढड़ा के गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों से लिए गए नमूने की रिपोर्ट आ गई है. फरीदाबाद लैब से बाढड़ा पुलिस के पास पहुंची रिपोर्ट में इसे संरक्षित पशु का मांस नहीं बताया गया है. डीएसपी भारत भुषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की ओर से जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. दरअसल, प्रतिबंधित पशु का मांस पकाने के शक में 27 अगस्त को बाढड़ा में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी. उसका शव हंसावास खुर्द के समीप बरामद हुआ था. मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने हत्यारोपियों को काबू किया था. प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के सैंपल हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने लेने के लिए भी एक टीम पहुंची थी. तत्कालीन थाना प्रभारी जयबीर की मौजूदगी में मांस के नमूने लेकर जांच के लिए फरीदाबाद लैब में भेजा गया था. उक्त नमूने की रिपोर्ट अब पुलिस  के पास आ गई है. इसमें बर्तनों में मिले मांस को संरक्षित पशु का नहीं बताया गया है. जेएनयू छात्र संघ व कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 15 सितंबर को तीन घंटे तक कस्बे व साथ लगते गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों का दौरा कर 27 अगस्त के प्रकरण की जानकारी हासिल की थी. जेएनयू टीम ने निरीक्षण के दौरान हत्याकांड की विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की थी. 10 आरोपियों को अरेस्ट किया है बाढड़ा डीएसपी भारत भुषण ने बताया कि साबिर मलिक हत्याकांड में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि 6 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लैब से मांस के लिए गए नमूने की रिपोर्ट आ गई है और  जिसमें संरक्षित पशु का मांस नहीं मिला है. जल्द ही मामले को लेकर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. Tags: Charkhi dadri news, Government of Haryana, Haryana police, Mob lynchingFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 07:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed