अल्मोड़ा: मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब देखें कैसे लोगों में देवता हुए अवतरित!

Nanda Devi Mahotsav 2022: ऐतिहासिक मां नंदा देवी के मेले का समापन हो गया है. वहीं, मां की शोभायात्रा में भारी भीड़ नजर आई. बता दें कि नंदा देवी मेले का इतिहास 206 साल का हो चुका है.

अल्मोड़ा: मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब देखें कैसे लोगों में देवता हुए अवतरित!
रोहित भट्ट अल्मोड़ा.ऐतिहासिक और पौराणिक मां नंदा देवी के मेले का समापन हो गया है. जबकि 1 तारीख से लेकर 7 सितंबर तक चले इस मेले का समापन मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ है. बता दें कि अल्मोड़ा शहर में है मां नंदा देवी का प्राचीन मंदिर है. जबकि मां नंदा सुनंदा को कुलदेवी के रूप में भी पूजा जाता है. नंदा देवी मेले को इस बार 206 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस बार की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. दरअसल पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से लोगों की भीड़ नहीं हो रही थी. शोभायात्रा में कुमाऊंनी छोलिया नृत्य और कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं ने माता के भजन भी गाए. इसके अलावा मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा में देवता भी अवतरित हुए जिनसे लोगों ने आशीर्वाद भी मांगा. अल्मोड़ा नगर में निकाली गई मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा में लोगों ने बालकनी और छतों पर आकर मां नंदा-सुनंदा के दर्शन किए. भक्तों ने फूल बरसाए और अक्षत अर्पित कर देवी मां को नम आंखों से विदाई दी. चंद वंशज के नरेंद्र चंद्र सिंह इस शोभायात्रा में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस बार की शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गई. पिछले 2 साल कोरोना की वजह से इस यात्रा को सीमित तरीके से निकाला गया था, लेकिन इस बार मां के डोले में जन सैलाब देखने को मिला. वहीं, श्रद्धालु गीता मेहरा ने बताया कि अल्मोड़ा में मां नंदा देवी का 7 दिन तक मेला चला, लेकिन अब मां कैलाश को जा रही हैं जिससे उन्हें काफी बुरा लग रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 13:12 IST