आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिली मजबूती! पाकिस्तान सीमा पर तैनात होगा स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर हेलमेट से ही टारगेट ध्वस्त
आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिली मजबूती! पाकिस्तान सीमा पर तैनात होगा स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर हेलमेट से ही टारगेट ध्वस्त
Light Combat Helicopter: पहली तैनाती भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट जोधपुर में होगी. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल वी आर चौधरी ने बैंगलोर में इस हेलीकाप्टर से उड़ान भरी थी और आधिकारिक तौर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसे वायुसेना के बेड़े में शामिल करेंगे.
नई दिल्ली. आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय सेना के तीनों अंग अपनी ताकत को बढ़ाने में जुटे हैं. नौसेना में 2 सितंबर को स्वदेशी एयरक्रफ्ट कैरियर विक्रांत शामिल हो रहा है तो ठीक एक महीने बाद अक्टूबर में भारतीय वायुसेना में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (Light Combat Helicopter) शामिल होगी.
इसकी पहली तैनाती भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट जोधपुर में होगी. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल वी आर चौधरी ने बैंगलोर में इस हेलीकाप्टर से उड़ान भरी थी और आधिकारिक तौर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसे वायुसेना के बेड़े में शामिल करेंगे.
हेलिकॉप्टर का ट्रायल हाई ऑलटेट्यूड एरिया में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. सूत्रों की मानें तो वायुसेना 60 एलसीएच अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है. पहली खेप में भारतीय वायुसेना को 10 हैलिकॉप्टर मिलने की उम्मीद है.
LCH की खासियत की बात करें तो ये स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है इस हेलिकॉप्टर से एयर टू एयर मिसाइल फ़ायर किया जा सकता है, इसके अलावा 20 mm की गन लगी है और इस हेलिकॉप्टर से 70 mm की रॉकेट भी फ़ायर की जा सकेगी. ये दुनिया का पहला अटैक हेलिकॉप्टर है जो कि हाई ऑलटेट्यूड एरिया और सियाचिन में भी ऑप्रेट किया जा सकता है.
इस हेलिकॉप्टर में पायलट हैलमेट माउंटेड साईट और इंफ्रारेड साईटिग सिस्टम के जरिये ग्राउंड और हवा में किसी भी टार्गेट को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है, ख़ास बात तो ये है कि पायलट को टार्गेट को निशाना बनाने के लिए हेलिकॉप्टर को मुड़ने की जरुरत नहीं होगी वो अपने हैलमेट माउंटेड साईट से ही टार्गेट को देखकर निशाना बना सकता है.
ये हेलिकॉप्टर सेल्फ प्रोटेक्शन सूट से लैस है इसमें रडार और लेजर मिसाइल वॉर्निग सिस्टम लगा हुआ है. कम विजिबिल्टी में दिन और रात किसी भी समय पर ऑप्रेट किया जा सकता है. भारत अब तक रूस से लिए गए Mi 35 अटैक हैलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन अब वो पुराने हो चुके हैं. भारतीय वायुसेना ने Mi 35 के एक स्क्वडर्न को रिटायर कर दिया है और सूत्रों के मुताबिक़ दूसरे स्कवाडर्न की ओवरहॉल करा कर कुछ और साल तक इस्तेमाल में लाए जाने का प्लान है.
रक्षा क्षेत्र को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- अब हम आयातक से बड़े निर्यातक बनने की ओर बढ़ रहे हैं
अटैक हेलिकॉप्टर की कमी को पूरा करने के लिए हाल ही भारत ने अमेरिका से दुनिया के सबसे ख़तरनाक माने जाने वाले हेलिकॉप्टर अपाचे को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है. इसका पहला स्क्वडर्न भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑप्रेट करने के लिए पठानकोट में स्थापित किया गया है. भारत ने कुल 22 अपाचे ख़रीदे है. वहीं भारतीय सेना ने भी अपनी पहली LCH की यूनिट स्थापित कर ली है. सूत्रों की मानें तो थलसेना 95 LCH लेने की प्लानिंग कर रही है और इसे इस्टर्न सैक्टर में तैनात किया जा सकता है. भारतीय सेना फिलहाल रुद्र अटैक हैलिकॉप्टर ऑप्रेट कर रही है ये भी स्वदेशी हैलिकॉप्टर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Atmnirbhar Bharat, Helicopter, India Defence, PakistanFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 21:38 IST