-माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर बस टैक्सी ऑटो रोपवे और हेलीकॉप्टर सभी सुविधाएं एक साथ जानें पूरा प्लान
-माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर बस टैक्सी ऑटो रोपवे और हेलीकॉप्टर सभी सुविधाएं एक साथ जानें पूरा प्लान
माता वैष्णो देवी स्टशेन पर उतरने के बाद श्रद्धालुओं को बस, ऑटो, टैक्सी, रोपवे और हेलीकॉप्टर के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. भविष्य में स्टेशन से ही ट्रांसपोर्ट के सभी साधन मिल सकेंगे. इसे इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली में मंगलवार को एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड) और कटरा विकास प्राधिकरण के बीच समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं.
नई दिल्ली. माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं (devotees) के लिए अच्छी खबर है. ट्रेन (train) से उतरने के बाद श्रद्धालुओं को बस, ऑटो, टैक्सी, रोपवे और हेलीकॉप्टर के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. भविष्य में स्टेशन से ही ट्रांसपोर्ट के सभी साधन मिल सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार यात्री बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए देशभर में इंटर मॉडल स्टेशनों (inter-modal stations) का विकास कर रही है.
इंटर मॉडल स्टेशन के लिए दिल्ली में मंगलवार को एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड) और कटरा विकास प्राधिकरण के बीच समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं. एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि कटरा स्टेशन के साथ करीब 25 एकड़ जमीन में इंटर स्टेशन मॉडल विकसित करने की योजना है. यहां पर बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, ऑटो स्टैंड, रोपवे और हेलीपैड विकसित किा जाएगा, जिससे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु को किसी भी तरह के ट्रांसपोर्ट के लिए इधर उधर भटक्ना न पड़े. एक ही जगह पर सभी साधन उपल्बध हों. इसके साथ ही ठहरने के लिए होटल आदि भी बनाने का प्रस्ताव है.
सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक काम शुरू करने की योजना है, काम शुरू होने के बाद दो वर्षों में इसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Katra, Mata Vaishno Devi, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 21:39 IST