INS Surat Video: पाकिस्तानइंडियन नेवी का जौहर देख लो INS सूरत तुम्हारी सूरत बिगाड़ देगा
INS Surat Video: पहलगाम में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच, इंडियन नेवी ने स्वेदेशी मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS Surat का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को देखकर दुश्मन का दिल भी दहल जाएगा.
