गणपति उत्सव: बप्पा ने पहनी 3333333 रुपये के नोटों से बनी ड्रेस PHOTOS देखकर दंग रह जाएंगे आप
उदयपुर. राजस्थान में गणेश उत्सव (Ganpati Utsav) की जोरदार धूम मची हुई है. लेकसिटी उदयपुर शहर (Udaipur) में कई जगह गणपति की स्थापना की गई है. उदयपुर शहर में बापू बाजार में विराजित गणपति का बुधवार को 3333333 रुपये के नोटों की ड्रेस से श्रृंगार (Makeup) किया गया. नोटों के इस अनूठे श्रंगार को देखने के लिए बड़ी तादाद में भक्त गणेश पांडाल पहुंचे और बप्पा के दर्शन किए. तस्वीरों में देखे नोटों से किया गया गणपति बप्पा का श्रृंगार.
