प्रकाश चंद्र जोशी: गुरुजी से लेकर नगरपालिका अध्यक्ष तक जानें कैसे जीता जनता का दिल

Prakash Chandra Joshi Almora: अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी पहली बार साल 1971 में सभासद चुने गए थे. फिर वह 1997 से लेकर 2002 तक नगरपालिका के अध्यक्ष रहे, तो 2013 के बाद 2018 में भी जनता ने उन्‍हें प्‍यार दिया है.

प्रकाश चंद्र जोशी: गुरुजी से लेकर नगरपालिका अध्यक्ष तक जानें कैसे जीता जनता का दिल
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कई ऐसी शख्सियतें हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. इन्हीं में से एक हैं अल्मोड़ा के नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी (Prakash Chandra Joshi Almora), जो 75 साल की उम्र में भी बखूबी नगरपालिका की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यही नहीं, वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए अपने परिवार के लिए भी वक्‍त निकालते हैं. अल्मोड़ा के लोग प्यार से उन्हें ‘गुरुजी’ बुलाते हैं. नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने News 18 Local से खास बातचीत में अपने सामाजिक और निजी जीवन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनके घर-परिवार का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है. उन्होंने बताया कि साल 1971 में वह पहली बार अल्मोड़ा नगरपालिका के सभासद चुने गए थे. इसके बाद साल 1997 से लेकर 2002 तक वह नगरपालिका के अध्यक्ष रहे. प्रकाश चंद्र जोशी ने आगे कहा कि 2013 से लेकर 2018 और 2018 से लेकर वर्तमान तक, वह नगरपालिका अध्यक्ष का पद संभालते हुए आ रहे हैं. उन्होंने अल्मोड़ा शहर से ही अपनी शिक्षा ग्रहण की है. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद B.Ed की पढ़ाई पूरी की और फिर वह अल्मोड़ा के रैमजे स्कूल में हिंदी पढ़ाने लगे थे. ‘मानव सेवा समिति’ बनी पहचान पालिकाध्यक्ष ने बताया कि साल 1968 में उन्होंने और उनके साथियों ने मिलकर सामाजिक सुधार के लिए ‘मानव सेवा समिति’ बनाई थी. उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाने और सामाजिक बुराइयों को रोकने के साथ-साथ शराबबंदी को लेकर भी आंदोलन किया था. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता ने हमेशा उन्हें प्यार दिया है. इसी प्यार का नतीजा है कि शहरवासियों ने उन्हें इतनी बार पालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है. वह इसके लिए अल्मोड़ा की जनता के हमेशा आभारी रहेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 18:09 IST