नैनीताल: कभी 1 मिनट में देता था 20 लीटर पानी भीमताल को रिचार्ज करने वाले स्रोत के सूखने से बढ़ा संकट

भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर भी एक ऐसा ही स्रोत स्थित है, जो आज की तारीख में पूरी तरह सूख गया है. कभी यह स्रोत भीमताल को रिचार्ज करता था. वहीं, समाजसेवी पूरन बृजवासी ने बताया कि यह स्रोत वर्षों पुराना है. इससे एक मिनट में करीब 20 लीटर तक पानी निकला करता था.

नैनीताल: कभी 1 मिनट में देता था 20 लीटर पानी भीमताल को रिचार्ज करने वाले स्रोत के सूखने से बढ़ा संकट
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. पहाड़ों में पानी के प्राकृतिक स्रोतों का बहुत महत्व है. पहाड़ के कई इलाकों में स्थित इन स्रोतों पर स्थानीय लोग काफी निर्भर रहते हैं, लेकिन इन स्रोतों के सूखने पर समस्या भी उतनी ही बढ़ जाती है. वर्तमान के कई प्राकृतिक स्रोतों के सूखने से चिंता बढ़ गई है. भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर भी एक ऐसा ही स्रोत स्थित है, जो आज की तारीख में पूरी तरह सूख गया है. कभी यह स्रोत भीमताल को रिचार्ज करता था. भीमताल राजमार्ग पर मौजूद यह स्रोत वर्षों से बहता आया है. यहां से निकलने वाली गाड़ियों के चालक यहीं रुककर पानी भरा करते थे. इसके नजदीक ही स्थित थकुड़ा वार्ड के लोग भी इसी स्रोत से पानी भरा करते थे, लेकिन अब इस स्रोत से पानी की एक बूंद भी नहीं गिरती है. एक मिनट में निकलता था करीब 20 लीटर पानी समाजसेवी पूरन बृजवासी ने बताया कि यह स्रोत वर्षों पुराना है. इससे एक मिनट में करीब 20 लीटर तक पानी निकला करता था. शुरुआत में पानी की रफ्तार अचानक धीरे-धीरे कमी होने लगी थी और अब आलम यह है कि थोड़ा सा भी पानी इस स्रोत से नहीं आ रहा है. उन्होंने आगे बताया कि कभी अगर आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या होती थी, तो स्थानीय लोग इसी स्रोत से पानी भरा करते थे. यह स्रोत भीमताल की झील को भी रिचार्ज करने में भागीदार रहा है. पूरन बृजवासी ने कहा कि इस स्रोत के अचानक सूखने की असली वजह क्या हो सकती है, इसको लेकर जल संस्थान या संबंधित विभाग को जांच करनी चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 13:27 IST