ट्विटर हैंडल संबंधी मामला: एक्‍शन में आई कांग्रेस कहा- सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रही

बेंगलुरु की एक विशेष अदालत द्वारा ट्विटर (Twitter) को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और इसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के ‘हैंडल’ (खाते) को सुनवाई की अगली तारीख तक ‘ब्लॉक’ न करने के निर्देश के बीच सोमवार को कांग्रेस (congress) ने कहा कि वह सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रही है.

ट्विटर हैंडल संबंधी मामला: एक्‍शन में आई कांग्रेस कहा- सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रही
हाइलाइट्सट्विटर अकाउंट पर रोक संबंधी मामले में कांग्रेस एक्‍शन में पार्टी ने कहा कि सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रही कोर्ट ने पोस्ट किये गये तीन ट्वीट हटाने का भी आदेश दिया नई दिल्ली. बेंगलुरु की एक विशेष अदालत द्वारा ट्विटर (Twitter) को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और इसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के ‘हैंडल’ (खाते) को सुनवाई की अगली तारीख तक ‘ब्लॉक’ न करने के निर्देश के बीच सोमवार को कांग्रेस (congress) ने कहा कि वह सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रही है. पार्टी ने कहा कि वह कार्यवाही के दौरान मौजूद नहीं थी और उसे आदेश की प्रति नहीं मिली है. उल्लेख किये गये ट्विटर हैंडल ‘आईएनसी इंडिया’ और ‘भारत जोड़ो’ हैं. अदालत ने विपक्षी पार्टी द्वारा पोस्ट किये गये तीन ट्वीट हटाने का भी आदेश दिया. अदालत का आदेश एमआरटी म्यूजिक द्वारा एक वाद दायर किये जाने के बाद आया है, जो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म के ‘साउंड ट्रैक’ का कॉपीराइट धारक है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘हमने ‘आईएनसी’ और ‘बीजेवाई एसएम’ हैंडल के खिलाफ बेंगलुरु की एक अदालत के प्रतिकूल आदेश के बारे में सोशल मीडिया पर पढ़ा है.’ उसने कहा, ‘हमें ना ही अदालत की कार्यवाही से अवगत कराया गया और न ही कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे. आदेश की कोई प्रति प्राप्त नहीं हुई है. हम मामले में सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रहे हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, TwitterFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 23:48 IST