NWR पर नोटों की बरसात 7 महीने में ही तोड़ डाला कमाई का रिकॉर्ड भर गया खजाना
Jaipur News : NWR एक बार फिर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कमाई के नए कीर्तिमान बनाने जा रहा है. अलग अलग आय के साधनों से उत्तर पश्चचिम रेलवे ने मार्च आने से पहले ही पिछले साल के अपने ही राजस्व के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अक्टूबर महीने तक कमाई का आकंड़ा 5 हजार करोड़ के करीब पहुंच चुका है.