कांग्रेस ने 1990 से 2009 तक क्या किया अल्पसंख्यकों पर PM मोदी का जवाब
कांग्रेस ने 1990 से 2009 तक क्या किया अल्पसंख्यकों पर PM मोदी का जवाब
पीएम मोदी ने अल्पसंख्यकों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. कहा, 1990 से लेकर 2009 तक उन्होंने क्या किया, सबके सामने है. उनके इरादे नेक नहीं हैं.
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज18 नेटवर्क को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस दौरान नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने उनसे अल्पसंख्यकों को लेकर दिए बयान पर सवाल किया. पूछा कि कांग्रेस तो कहती है कि उसके घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों को लेकर ऐसी कोई बात नहीं लिखी, फिर आप ये बातें कहां से ले आए? जवाब में पीएम मोदी ने कहा, यह कांग्रेस का चरित्र रहा है. 1990 से लेकर 2009 तक उन्होंने क्या किया, सबके सामने है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार अल्पसंख्यकों का जिक्र कर कांग्रेस को घेर रहे हैं. चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वह अन्य लोगों की संपत्ति छीनकर एक वर्ग विशेष में बांट देगी. इसी को लेकर उनसे सवाल किया गया. पीएम मोदी से पूछा गया कि कांग्रेस कहती है कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के बारे में विशेष तौर पर कोई बात नहीं कही है. घोषणापत्र में सिर्फ इतना लिखा गया है कि वे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे और उनकी मदद करेंगे. वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अल्पसंख्यकों को अवसरों का उचित हिस्सा मिले. अगर ऐसा है, तो इसे आप कैसे पढ़ेंगे?
‘मुझे इसे पढ़ने की जरूरत नहीं’
जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे इसे पढ़ने की जरूरत नहीं है. मैंने आपको 1990 से लेकर अब तक का हिसाब दिया है. जब आप 1990 का हिसाब देखेंगे तो उसके बाद मुझसे क्या कहेंगे? अब मुझे इसका विश्लेषण करने की जरूरत नहीं है. अगर आप 1990 से लेकर 2009 में मनमोहन सिंह द्वारा दिए बयान तक की सभी बातों पर नजर डालें तो इससे आप वास्तव में क्या निष्कर्ष निकालेंगे? मैं कोई अलग निष्कर्ष नहीं निकाल रहा हूं. कोई भी यही निष्कर्ष निकालेगा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो यही करेंगे. यही उनका इरादा है.
.
Tags: PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed