दिल्ली में नवंबर की गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड 2008 के बाद से सबसे अधिक दर्ज किया गया तापमान
दिल्ली में नवंबर की गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड 2008 के बाद से सबसे अधिक दर्ज किया गया तापमान
दिल्ली (Delhi) में सोमवार को नवंबर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया- जो 2008 के बाद से सबसे अधिक है. दिल्ली में तेरह साल पहले, इसी महीने के दौरान तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
हाइलाइट्सदिल्ली में 13 साल बाद अधिकतम तापमान का टूटा रिकॉर्ड नवंबर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज वायु गुणवत्ता में हुआ आंशिक सुधार, राजधानी का AQI 352
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में सोमवार को नवंबर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया- जो 2008 के बाद से सबसे अधिक है. दिल्ली में 13 साल पहले, इसी महीने के दौरान तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, नजफगढ़ वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रमश: 34.6 डिग्री सेल्सियस और 34.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पालम वेधशाला ने 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया.
आईएमडी ने कहा कि दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 38 प्रतिशत से 96 प्रतिशत के बीच रहा. जहां अधिकतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी में वायु गुणवत्ता में भी कुछ सुधार देखा गया है. सोमवार की सुबह, राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 352 था. वायु गुणवत्ता को लेकर शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब और 401 और 500 को गंभीर माना जाता है. मामूली सुधार के साथ, दिल्ली के प्राथमिक स्कूल बुधवार को फिर से खुलने वाले हैं. वायु गुणवत्ता बिगड़ने के बीच पिछले सप्ताह स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 9 नवंबर से प्राथमिक स्कूल फिर से खुलेंगे और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश को रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए बाहरी गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi air pollution, Delhi weather, TemperatureFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 23:28 IST