पटना SSP ने आतंकी संगठन PFI को वैधानिकता देने की कोशिश की भाजपा सांसद का आरोप
पटना SSP ने आतंकी संगठन PFI को वैधानिकता देने की कोशिश की भाजपा सांसद का आरोप
Bihar News: मानवजीत सिंह से शो कॉज नोटिस दिए जाने पर राकेश सिन्हा ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होती है, पहला कदम बढ़ाया गया है. मुझे लगता है उनके जवाब की प्रतीक्षा की जानी चाहिए और जवाब मिलने के बाद देखा जाएगा कि सरकार क्या करती है.
पटना/दिल्ली. बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह के बयान पर सख्त एतराज जताया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि एसएसपी मानवजीत सिंह का बयान अनायास नहीं है; यह दुर्भावना से प्रेरित बयान है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बयान के पीछे खास मंशा है. ऐसा कर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक आतंकवादी संगठन पीएफआई को वैधानिकता देने का काम किया है, उसे भारत के लोकतांत्रिक विमर्श में लाने का काम किया है.
राकेश सिन्हा ने कहा, जो संगठन पूरे दुनिया में आतंक फैला रहा है और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से काम कर रहा है, हिंसात्मक गतिविधियां जिसका उद्देश्य है; उसकी तुलना उस संगठन से कर देना जिस संगठन से प्रशिक्षित अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं. देश के गृह मंत्री संघ से जुड़े हुए हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस देश में देशभक्ति का भाव जगाते हुए वनवासी क्षेत्रों से लेकर समाज के हाशिए के लोगों में काम कर रहे हैं, उस संगठन के साथ तुलना करना सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. बीजेपी सांसद ने मांग की है कि एसएसपी मानव जीत सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करे, क्योंकि यह बयान राजनीति में और सामाजिक जीवन में कटुता पैदा करने वाला है.
मानवजीत सिंह से शो कॉज नोटिस दिए जाने पर राकेश सिन्हा ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होती है, पहला कदम बढ़ाया गया है. मुझे लगता है उनके जवाब की प्रतीक्षा की जानी चाहिए और जवाब मिलने के बाद देखा जाएगा कि सरकार क्या करती है. भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाए जाने के पीएफआई के मंसूबे पर बीजेपी सांसद ने कहाकि बिहार के सीमांचल में जिस प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं और जिस प्रकार से बाहरी तत्वों के प्रभाव में धर्म परिवर्तन की गतिविधि चिंताजनक है.
उन्होंने कहा कि जब कोई ऐसा भी कानून बनता है जो इस देश की नागरिकता को सुनिश्चित करता है और ऐसा कानून बाहर के अल्पसंख्यकों को अत्याचार के कारण भारत में आने की अनुमति देता है उन सब का विरोध जो सीमांचल में हो रहा है.राकेश सिन्हा ने कहा कि जो गतिविधियां बिहार के सीमांचल में बढ़ती जा रही हैं वह चिंताजनक हैं. मुझे लगता है राजनीति से ऊपर उठकर ऐसी ताकतों और तत्वों को शिनाख्त करके जड़ मूल से समाप्त करना चाहिए, जो ताकत देश की पंथनिरपेक्षता के मूल उद्देश्य, मूल संकल्प और मूल चरित्र को बदल देना चाहते हैं और पीएफआई उन्हीं संगठनों में से एक है.
वहीं, एसएसपी के आपत्तिजनक बयान पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि
स्पष्ट रूप से आपत्तिजनक बयान है और निश्चित रूप से डीजीपी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. जिस व्यक्ति या जिस अधिकारी को यह नहीं पता है कि राष्ट्रवादी संगठन किस प्रकार से काम करता है
और आज और उसके बनाए हुए संगठन से देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेन्द्र मोदी तक बने हैं, उनकी अज्ञानता के लिए उनपर करवाई हो नहीं तो गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 13:22 IST