रनवे पर था कोहरा लैंडिंग से पहले रास्ता भूला पायलट जो हुआ कांप गई दुनिया
Airport News: 28 जनवरी 2002 को घने कोहरे की वजह से टेल एयरलाइंस का विमान लैंडिंग से ठीक पहले रास्ता भटक गया और कोलंबिया के इपियालेस में कुंबल ज्वालामुखी से जा टकराया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 94 यात्रियों की दुखद मौत हो गई थी.
