गुजरात चुनाव: राजकोट के इस गांव में पार्टियों के प्रचार पर रोक मगर वोट नहीं डालने वालों पर है इतना जुर्माना

Gujarat Elections: गुजरात के राजकोट जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी. दूर स्थित राज समाधियाला गांव कई मायनों में अनोखा है. यहां पार्टियों को चुनाव प्रचार की इजाजत नहीं है, लेकिन वोट नहीं डालने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है.

गुजरात चुनाव: राजकोट के इस गांव में पार्टियों के प्रचार पर रोक मगर वोट नहीं डालने वालों पर है इतना जुर्माना
हाइलाइट्सराजकोट के राज समाधियाला गांव में किसी भी दल को प्रचार करने की अनुमति नहीं.अगर किसी ने अपना वोट नहीं दिया तो उस पर 51 रुपये का जुर्माना लगता है.गांव के सरपंच ने कहा कि 1983 से यहां प्रचार की अनुमति नहीं देने का नियम लागू है. राजकोट. गुजरात के राजकोट जिले में राज समाधियाला गांव में किसी भी राजनीतिक दल को प्रचार करने की अनुमति नहीं है. लेकिन अगर किसी अपना वोट नहीं दिया तो उस पर 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. गांव के सरपंच ने कहा कि 1983 से यहां राजनीतिक दलों को प्रचार करने की अनुमति नहीं देने का यह नियम लगा हुआ है. जबकि मतदान सभी के लिए अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर पंचायत की ओर से 51 रुपये का जुर्माना लगता है. राजसमधियाला गांव राजकोट शहर से केवल 22 किमी दूर है. गुजरात के इस गांव में खोजने पर भी आपको किसी के घर में ताला नहीं मिलेगा. क्योंकि यहां कोई अपने घर में ताला नहीं लगाता है. घर तो घर होता है, वहां कोई न कोई मौजूद ही रहता है. मगर यहां के दुकानदार भी दोपहर में अपनी दुकानें खुली छोड़ देते हैं और घर में खाना खाने आ जाते हैं. ग्राहक जब दुकान पर आता है तो अपनी जरूरत का सामान लेकर उसकी कीमत का पैसा दुकान के गल्ले में डालकर चला जाता है. एक घटना को छोड़कर आज तक यहां कभी भी चोरी की घटना नहीं हुई है. इस गांव में हुई चोरी की इकलौती घटना के अगले ही दिन चोर ने खुद पंचायत में अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसका प्रायश्चित करने के लिए मुआवजा दे दिया. Gujarat Elections 2022: बीजेपी का बड़ा एक्शन, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 12 बागी नेता हुए निलंबित इस गांव में गुटखा विरोधी अभियान चलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां गुटखा पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था और इस नियम को कोई नहीं तोड़ता है. राजकोट जिले के राज समाधियाला गांव ने जल संरक्षण की दिशा में भी काफी बेहतर काम करके एक मिसाल पेश की है. सौराष्ट्र के सूखे इलाके में स्थित इस गांव ने वाटर मैनेजमेंट की मिसाल पेश की है. जहां अब खेती और पशुपालन के लिए पर्याप्त पानी मौजूद है. राज समाधियाला गांव को गुजरात में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का पुरस्कार भी मिल चुका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections, Gujarat RajkotFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 10:45 IST