गुजरात चुनाव: निगेटिव खबरें दबाने पर केजरीवाल ने कहा- विपक्ष अपनी बात कहने को आजाद
गुजरात चुनाव: निगेटिव खबरें दबाने पर केजरीवाल ने कहा- विपक्ष अपनी बात कहने को आजाद
अपने खिलाफ नकारात्मक खबरों को छपने से रोकने के लिए पैसा खर्च करने के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अपनी बात रखने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं.
हाइलाइट्सअरविंद केजरीवाल ने कहा- देश में लोकतंत्र है.अरविंद केजरीवाल ने कहा- विपक्ष अपनी बात कहने के लिए आजाद है.केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के लोग मानते हैं कि भारत एक डेमोक्रेटिक कंट्री है.
भावनगर. अपने खिलाफ नकारात्मक खबरों को छपने से रोकने के लिए पैसा खर्च करने के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अपनी बात रखने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में लोकतंत्र है और विपक्ष अपनी बात कहते रहने के लिए स्वतंत्र है. केजरीवाल ने कहा कि जहां पर इसकी चर्चा होगी तो वह भी ऐसी बात करेंगे.
अशोक गहलोत ने शनिवार को दावा किया था कि भाजपा को चुनावी बांड के माध्यम से किए गए कुल दान का 95 प्रतिशत मिल रहा है और दानकर्ता ‘डर’ के कारण अन्य दलों को चंदा नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ‘आप’ के प्रमुख केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपने खिलाफ किसी भी नकारात्मक खबर को दबाने के लिए पैसा खर्च करते हैं.
इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के लोग मानते हैं कि भारत एक डेमोक्रेटिक कंट्री है. इसे लेकर दुनिया में हिंदुस्तान की साख लगातार बढ़ी है. जबकि दिल्ली में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर हुए एक विवाद के बारे में केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत सात्विक त्यौहार है. इस आयोजन का अपना समर्पण होता है. जो घटना हुई, उसकी पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है.
गुजरात में अरविंद केजरीवाल का वादा- AAP की सरकार बनी तो गोपालकों को रोजाना देंगे 40 रुपये का भत्ता
गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है. इसके बावजूद सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को गुजरात में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करने में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल और मान का संयुक्त रूप से भावनगर के पालिताना शहर और राजकोट जिले के धोराजी में दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. ‘आप’ के दोनों नेता शुक्रवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Gujarat, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 13:59 IST