Rajasthan: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बोले अशोक गहलोत कहा- राजस्थान नहीं छोडूंगा

Congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये सीएम अशोक गहलोत का नाम खासा चर्चा में है. इस चर्चा के बीच मंगलवार रात को जयपुर में सीएमआर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरने के संकेत दिए हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में यह भी कहा कि वे राजस्थान नहीं छोड़ेंगे. पढ़ें गहलोत ने और क्या कहा.

Rajasthan: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बोले अशोक गहलोत कहा-  राजस्थान नहीं छोडूंगा
लखवीर सिंह शेखावत. जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने की अटकलों के बीच राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress legislature party meeting) मंगलवार देर रात को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई. विधायकों को मीटिंग से पहले कोई भी कारण और एजेंडा नहीं बताया गया था. वहीं ये भी संयोग रहा कि विधायक दल की बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई जब सचिन पायलट अपने तय कार्यक्रम के मद्देनजर जयपुर से बाहर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कोच्चीन में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. बैठक में गहलोत ने साफ कहा कि वे राजस्थान हीं छोड़ेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने के संकेत दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बैठक में विधायकों से कहा कि मैं आखिरी बार राहुल गांधी से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास करूंगा. गहलोत ने कहा कि मैं राहुल गांधी को समझाऊंगा कि अध्यक्ष बनकर यात्रा निकालेंगे तो पार्टी के लिए अधिक बेहतर होगा. लेकिन अगर राहुल गांधी नहीं माने तो फिर आलाकमान की तरफ से जो भी निर्देश दिया जाएगा उसके लिए आप सभी विधायकों को तकलीफ दूंगा. गहलोत बोले आप सभी से दूर नहीं रहूंगा इसके साथ ही गहलोत ने विधायकों से आगे यह भी कहा कि आपको दिल्ली आकर फिर मेरा फॉर्म भरवाना होगा. हालांकि इस बैठक में मौजूद कई विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा कि आपको यहीं रहना है. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब दिया कि मैं कुछ भी बन जाऊं लेकिन आप सभी से दूर नहीं रहूंगा और राजस्थान नहीं छोडूंगा. अंतिम सांस तक प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा. बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. दिल्ली में अशोक गहलोत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे इस दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. पार्टी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी चाहती है कि मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन दाखिल करें. पिछली मुलाकात में भी सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत से यही बात कही थी. ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद बुधवार सुबह अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और उनका मार्गदर्शन लेंगे. उसके बाद कोच्चीन में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान ही राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उनको अध्यक्ष पद पर नामांकन भरने के लिए मनाने का आखिरी प्रयास करेंगे. कांग्रेस को दो दशक बाद मिलेगा गैर गांधी अध्यक्ष देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को दो दशक के बाद गैर गांधी पार्टी अध्यक्ष मिल सकता है. कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान चाहता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस चुनाव में नामांकन दाखिल करें. वहीं राहुल गांधी लगातार अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी फिलहाल स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. अलबत्ता राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करते हैं तो तस्वीर साफ है कि कोई गैर गांधी ही कांग्रेस पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. ऐसे में गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे प्रमुख है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok gehlot news, Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 07:04 IST