तो नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह विभाग जानें क्या है नए मंत्रिमंडल का फॉर्मूला
तो नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह विभाग जानें क्या है नए मंत्रिमंडल का फॉर्मूला
Bihar Political News: बिहार की राजनीति में मचा बवाल अब थम गया है. सत्ता के नए समीकरण का चेहरा भी सामने आ गया है. मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे, लेकिन कैबिनेट का पूरा स्वरूप बदलने की संभावना है. नए मंत्रिमंडल के गठन का फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है.
पटना. बिहार की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन काफी उथल-पुथल वाला रहा. सूबे में सत्ता का समीकरण बदल गया है. गठबंधन के साथी भी बदल गए. मुख्यमंत्री का चेहरा समान है, बाकी सबकुछ बदल गया है. नीतीश कुमार ने NDA से नाता तोड़ते हुए एक बार फिर से महागठबंधन से रिश्ता जोड़ लिया है. नीतीश कुमार बतौर एनडीए मुख्यमंत्री 9 अगस्त को इस्तीफा देते हुए नए सिरे से सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके साथ ही नई कैबिनेट को लेकर भी कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल को लेकर फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. इसके तहत भाजपा के कोटे वाला मंत्री पद राजद के हिस्से जाएगा. वाम दलों को भी इसमें भागीदारी का मौका मिलेगा.
जानकारी के अनुसार, बिहार के नए मंत्रिमंडल के विस्तार का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस और वाम दलों के पास भाजपा कोटे का मंत्री पद जाने की संभावना है. वहीं, जेडीयू के पास वे सभी विभाग रह सकते हैं, जो जनता दल यूनाइटेड के पास ही रहेंगे. इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि तेजस्वी यादव ने गृह विभाग की मांग की थी, लेकिन जिस फॉर्मूले की बात की जा रही है उसके तहत गृह विभाग नीतीश कुमार के पास ही रह सकता है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव बुधवार दोपहर बाद शपथ लेने वाले हैं.
Bihar: नई सरकार में तय हुआ मंत्रिमंडल का बंटवारा, RJD को मिल सकते हैं ये अहम विभाग
नीतीश कुमार आज 8वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार बुधवार को 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर बाद 2 बजे आयोजित किया जाएगा. तेजस्वी यादव भी उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि इसके बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा, इसको लेकर महागठबंधन के घटक दलों ने फॉर्मूला तय कर लिया है. इसमें सभी दलों का ख्याल रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish KumarFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 07:41 IST