जेवर एयरपोर्ट के पास बनेंगे 2 वृद्धाश्रम बेसहारा बुजुर्गों को मिलेगा सहारा

डॉ अरुणवीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास विकास ही विकास हो रहा है. अब एक फैसला और लिया गया है, जिसमें सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में दो वृद्धाश्रम बनाए जाएंगे. प्रत्येक का क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर का होगा. जून महीने में इसको लेकर आवंटन हो सकता है.

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेंगे 2 वृद्धाश्रम बेसहारा बुजुर्गों को मिलेगा सहारा
ग्रेटर नोएडा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने का काम बहुत तेजी से चल रहा है. यहां पर अब दो वृद्धाश्रम बनाए जाएंगे, जिनका क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर का होगा क्योंकि यमुना प्राधिकरण आने वाले दिनों में बुजुर्गों के लिए दो प्लॉट का आवंटन करने जा रहा है. यहां पर बुजुर्ग महिला और पुरुष रह सकेंगे. उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसको लेकर यमुना प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है. यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास विकास ही विकास हो रहा है. अब एक फैसला और लिया गया है, जिसमें सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में दो वृद्धाश्रम बनाए जाएंगे. प्रत्येक का क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर का होगा. जून महीने में इसको लेकर आवंटन हो सकता है. उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण और यमुना अथॉरिटी की तरफ से जून महीने में कई महत्वपूर्ण भूखंड आवंटन योजनाओं की घोषणा कर दी जाएगी. इसमें 8 नए स्कूलों की स्थापना के लिए विशेष योजना शामिल की गई है. वहीं दो स्कूल विशेष बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए रखे गए हैं. स्कूलों में ही विशेष और दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके साथ ही शिक्षकों प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के लिए स्कूल परिसर में ही आवासी इकाइयां बनाई जाएंगी. दिव्यांग बच्चों के लिए भी आवास योजना की इकाई को शामिल किया गया है. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जून महीने में बड़ी औद्योगिक योजनाएं भी लॉन्च की जाएगी, जिसमें 450 वर्ग मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखंड शामिल किए जाएंगे. इसमें 300 प्लॉट होंगे. इसके अलावा कॉरपोरेट ऑफिस और स्कूल-कॉलेज के लिए भी बहुत जल्द स्कीम निकाली जाएगी. प्राधिकरण खर्च करेगा 77 हजार करोड़ रुपये गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों की तस्वीर बदल दी है. अक्टूबर 2024 में यहां से फ्लाइट उड़ान भरनी शुरू कर देगी. इस बीच ग्रेटर नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण ने घोषणा की है कि वह 40 गांवों का अधिग्रहण करेगी. इसका मकसद है जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर करना. इसके चलते वेयरहाउस, लॉजिस्टिक और नई एक्सप्रेस में बनाने के लिए रेजिडेंशियल और इंडियन रेलवे, रैपिड रेल और मेट्रो के लिए कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए बुलंदशहर के 40 गांव का अधिग्रहण करने का निर्णय प्राधिकरण ने लिया है. इस एरिया को विकसित करने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण 77 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और 5 साल के भीतर इस क्षेत्र को पूरी तरह से डेवलप कर दिया जाएगा. Tags: Greater noida news, Local18, Noida International AirportFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 18:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed