24 बच्चो की मां खुशबू पाठक के दावे में कितनी सच्चाई कैसी है परिवार की हालत

Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली महिला खुशबू पाठक का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में खुशबू पाठक खुद को 24 बच्चों की मां बता रही थीं. उनका यह दावा पूरी तरह से काल्पनिक था.

24 बच्चो की मां खुशबू पाठक के दावे में कितनी सच्चाई कैसी है परिवार की हालत
हाइलाइट्स सोशल मीडिया में एक महिला 24 बच्चों की मां होने का दावा करती नजर आ रही थी वायरल वीडियो में दिख रही महिला खुशबू पाठक है और उसकी कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है रिपोर्ट: मनीष वर्मा अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला 24 बच्चों की मां होने का दावा करती नजर आ रही थी.  जिसकी सच्चाई जानने के लिए NEWS18 की टीम उस महिला के आलापुर तहसील क्षेत्र के चौधरीपुर बौरांव गांव स्थित घर पहुंची,, जहां पर वायरल 24 बच्चो की मां का दावा झूठा निकला. इतना ही नहीं 24 बच्चों की मां होने का दावा करने वाली महिला आज आपने आपको ठगा महसूस कर रही हैं. महिला का नाम खुशबू पाठक है और वह मुफलिसी की जीवन जी रही हैं. उनके सिर्फ दो बच्चे हैं, जिनकी पढ़ाई के लिए फीस देने के भी पैसे नहीं हैं. सरकारी योजनाओं की बात की जाए तो अभी तक उन्हें एक शौचालय भी नहीं मिल पाया है. खुशबू पाठक एक जर्जर मकान में अपना जीवन अपने बच्चों के साथ व्यतीत कर रही हैं. खुशबू पाठक का आरोप है कि उनका इंटरव्यू चलाने वाले यूट्यूबर ने उन्हें आश्वासन देकर ठग लिया. खुशबू पाठक एक-एक पैसे के लिए मोहताज हैं और इंटरव्यू लेने वाले लोग लाखों रुपये काम लिए. SDM की जांच में भी दावा निकला झूठा वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर आलापुर एसडीएम सुभाष सिंह ने दावे का परीक्षण किया और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को गलत बताया. जो रिपोर्ट आलापुर एसडीएम ने जिलाधिकारी को सौप दी. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में दावा किया गया था कि एक हिंदू महिला 24 बच्चों की मां है. वीडियो में महिला बताती है कि उसके 24 बच्चों में से 16 लड़के और 8 लड़कियां हैं, जिनमें सबसे बड़ा बच्चा 18 वर्ष और सबसे छोटा 2 साल का है. वीडियो में खुशबू पाठक ने दावा किया था कि उनकी 23 साल की शादी में 24 बच्चे हुए हैं. इंटरव्यू में बच्चों का नाम पूछने पर खुशबू अटपटा सा जवाब देती थी कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम एक, दो तीन…जैसी गिनती पर रखा हुआ हैं. सोशल साइट पर वीडियो वायरल होते ही एक के बाद एक यूट्यूबर महिला के यहां पहुंचने लगे और अपने फायदे की लिए उसे अपनी बात दोहराने के लिए कहते रहे. परिवार में सिर्फ चार सदस्य जब महिला ने वही दावा फिर किया, तो NEWS18 की टीम ने भी सच जानने का प्रयास किया. जिसमें खुशबू पाठक का दावा झूठा निकला. खुशबू पाठक के दो बच्चे है. उनके परिवार में सिर्फ चार लोग है. खुशबू पाठक, उनके पति सच्चिदानंद पाठक व दो बच्चे. घर की हालत बेहद ही खराब है, उनके पति ड्राइवर हैं, लेकिन इस समय वह भी कोई काम नहीं कर रहे हैं. वायरल होने के लिए बनाई कहानी 24 बच्चों की मां के नाम से वायरल महिला खुशबू पाठक ने आरोप लगाया कि वह कम पढ़ी लिखी है, और कोरोना कल के बाद से उनके अंदर पर्यावरण को लेकर एक नई सोच उत्पन्न हुई. इसके बाद उन्होंने वायरल होने के लिए 24 बच्चों की मां की कहानी बनाई. इसके बाद उनके घर पर यूट्यूबर्स का तांता लगने लगा. सारे यूट्यूबर खुशबू पाठक का इंटरव्यू करते और अपने चैनल पर डालकर खूब पैसा कमाए. खुशबू पाठक को मालूम ही नहीं था की वह जिन्हें इंटरव्यू दे रही है गूगल से पैसा उन्हीं को मिलेगा. जितने युटयुबरों ने खुशबू पाठक का इंटरव्यू किया उनके व्यूज मिलियन में गए, लेकिन खुशबू पाठक का अपना खुद का चैनल वहीँ के वहीं रह गया. जब खुशबू पाठक को इस चीज का पता चला तो उन्होंने इंटरव्यू देना बंद कर दिया और आज खुशबू पाठक मुफलिसी की जीवन जी रही हैं. Tags: Ambedkar Nagar News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed