ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब बढ़ेगी आबादी बोर्ड बैठक में पास हुए ये 5 प्रस्ताव

इस प्रस्ताव के पास होने के बाद मेट्रो रूट के आसपास के क्षेत्र की विकास को गति मिलेगी. साथ ही साथ मेट्रो रूट के पैरलल में स्थित जमीन मालिकों और विकासकर्ताओं को घर और दुकान बनाने की अनुमति मिल जाएगी. इसके साथ ही साथ क्षेत्र में रहने वालों के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब बढ़ेगी आबादी बोर्ड बैठक में पास हुए ये 5 प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के दोनों तरफ एक किलोमीटर के दायरे में अब आबादी बढ़ेगी. इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया गया है. इस प्रस्ताव के पास होने के पीछे की वजह क्या है, ये आज हम इस खबर में आपको बताएंगे. दरअसल ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क 5 तक प्रस्तावित मेट्रो रूट के पैरलल 500 मीटर की दूरी पर फ्लोर एरिया रेशियो को मंजूरी दे दी गई है. इस मंजूरी के बाद क्षेत्र में निर्माण के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से यह फैसला क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने और आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए दी गई है. बोर्ड बैठक में पास हुए ये 5 प्रस्ताव 1- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आवासीय ग्रुप हाउसिंग के लिए 0.5 की अनुमति दी गई. 2- वाणिज्यिक भूखंडों के लिए प्राधिकरण की तरफ से 0.2 की अनुमति दी गई. 3- प्राधिकरण के तरफ से संस्थागत भूखंडों के लिए 0.2 से 0.5 तक की अनुमति दी गई. 4- मनोरंजन और हरित क्षेत्र के लिए 0.2 को प्राधिकरण से अनुमति दी गई. 5- आईटी और आईटीईएस के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 0.5 की अनुमति दी गई. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद मेट्रो रूट के आसपास के क्षेत्र की विकास को गति मिलेगी. साथ ही साथ मेट्रो रूट के पैरलल में स्थित जमीन मालिकों और विकासकर्ताओं को घर और दुकान बनाने की अनुमति मिल जाएगी. इसके साथ ही साथ क्षेत्र में रहने वालों के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवी कुमार एनजी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो दोनों तरफ एक किलोमीटर के दायरे में अब आबादी बढ़ सकेगी क्योंकि यह फैसला विकास कार्य में तेजी लाने और मेट्रो को ज्यादा प्रभावित तरीके से विकसित करने के लिए लिया गया है. जो भी मेट्रो के दोनों तरफ एक किलोमीटर में दुकान और भवन बनाना चाहेगा, उसको अत्यधिक चार्ज देने होंगे. जैसे ही मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी, वैसे ही आने वाले समय में दोनों तरफ भारी संख्या में हाउसिंग सोसायटी और संस्थागत गतिविधियां ज्यादा हो जाएंगी और ज्यादा से ज्यादा यहां पर काम होना शुरू हो जाएगा. इससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी आर्थिक तौर पर अधिक फायदा होगा. Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed