रात में पकड़ाई चीनी महिला नेपाल बॉर्डर से कर रही थी घुसपैठ मच गया हड़कंप
रात में पकड़ाई चीनी महिला नेपाल बॉर्डर से कर रही थी घुसपैठ मच गया हड़कंप
Maharajganj News : भारत नेपाल बार्डर पर चीनी महिला के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है. एसएसबी का कहना है कि यह महिला घुसपैठ करते हुए पकड़ी गई है. सुरक्षा एजेंसियां इस महिला से गहन पूछताछ कर रही हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
महाराजगंज. भारत नेपाल सीमा पर जांच पड़ताल के दौरान एसएसबी ने एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से भारत में रह रही थी. बीती देर शाम एसएसबी भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान महिला को रोककर पूछताछ किया तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाई. इसके बाद जांच पड़ताल किया तो पता चला कि चीनी महिला भारत में रहकर अवैध गतिविधियों में लिप्त थी. इसके विरुद्ध 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ हो रही है; साथ ही इसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दी गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि 25 जून की रात एसएसबी टीम की चेकिंग के दौरान एक चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है. उस महिला से भारत में प्रवेश के संबंध में दस्तावेज मांगे गए थे; जो वह दिखाने में असमर्थ थी. थाना सोनौली पर चीनी महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. भारत नेपाल सीमा पर नियुक्त एजेंसियों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें : ‘मेरे कमरे में एसी है वहीं सोया करो’, ट्रेनी महिला इंस्पेक्टर ने रो-रोकर बताई अफसर की करतूत, फिर जो हुआ…
पहले भी हो चुकी है विदेशी महिलाओं की गिरफ्तारी
भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर अकसर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोग सीमा इस पार आते जाते हैं. इसके अलावा इसी सोनौली बार्डर से इंडोनेशिया इराकी उज़्बेकिस्तान महिलाएं एक वर्ष के भीतर पकड़ी गई हैं. ज्यादातर ये महिलाएं भारत में देह व्यापार और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल होने लिए आती है. भारत में प्रवेश के लिए नेपाल की खुली सीमा सबसे मुफीद है.
ये भी पढ़ें : सोने के सिक्के लेकर घूमते थे गांव-शहर, ज्वेलरी शॉप्स पर कराते थे जांच, फिर जो होता था, नहीं होगा यकीन
नेपाल बॉर्डर से ही सीमा हैदर भी आई थी भारत
इससे पूर्व पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर में नेपाल के रास्ते ही बढ़नी बार्डर से प्रवेश की थी. इसके अलावा महराजगंज जनपद के कुल 84 किलोमीटर की सीमा भारत नेपाल से पूरी तरह खुली हुई है. यहां की सोनौली और ठूठीबारी सीमा से ही विदेशी नागरिकों का प्रवेश होता है. अक्सर इसी खुली सीमा का लाभ उठाकर लोग भारत में घुसपैठ करते है. बड़े अपराधी भी इन्हीं रास्तों का इस्तेमाल करते आए हैं. जांच पड़ताल की बात करें तो यह एसएसबी बार्डर पर तैनात रहती है. इसके अलावा कस्टम और इमिग्रेशन यहां तैनात रहती है.
Tags: India Nepal Relation, Indian security agencies, Indo Nepal China border, Maharajganj News, Nepal Border, Shocking newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed