विनेश फोगाट का वजन रातोंरात कैसे बढ़ गया कुश्ती कोच ने बताई बड़ी वजह

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद से पूरा देश स्तब्ध है. इसी बीच कुश्ती कोच का बड़ा बयान सामने आया है. मेरठ के कुश्ती कोच ने विनेश के रातोंरात वजह बढ़ने के पीछे की वजह बतायी है.

विनेश फोगाट का वजन रातोंरात कैसे बढ़ गया कुश्ती कोच ने बताई बड़ी वजह
मेरठः पेरिस ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. फाइनल से पहले कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस खबर से समूचा देश स्तब्ध है. खासतौर से कुश्ती के खेल में अपना भविष्य तलाश रहे युवतियों और उनके कोच पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मेरठ में 40 साल से ज्यादा समय से लड़कियों को कुश्ती चैंपियन बना रहे जबर सिंह सोम इस खबर से बेहद दुखी हैं. वो कहते हैं कि एक छोटी सी गलती ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कुश्ती कोच जबर सिंह सोम का कहना है कि क्योंकि विनेश फोगाट ने अपना तकरीबन 13 किलो वजन कम किया था. और वो 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेल रही थीं. ऐसे में ज्यादा वजन कम करने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है कि रात में कुछ खा लेने की वजह से वजन बढ़ जाता है और फिर वो कुछ घंटे घटता नहीं है. शायद ही ऐसा कुछ विनेश के साथ भी हुआ है. क्योंकि विनेश का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा ही निकला है. यह भी पढ़ेंः ‘जूता निकालकर इतना मारेंगे ना…’ योगी के अफसर पर भड़कीं BJP विधायक, घबराते हुए आए SDM साहब, मच गया बवाल कुश्ती कोच जबर सिंह कहते हैं कि विनेश का वजन 50 किलोग्राम के कुछ ग्राम ज्यादा पर अटक गया. इस वजह से वो अयोग्य घोषित कर दी गई हैं. जबर सिंह सोम का कहना है कि जरा सी गलती की वजह से करोड़ों भारतीयों पर वज्रपात हुआ है. जबर सिंह सोम का कहना है कि अब ये बात सिर्फ सोचने के लिए ही रह गई है. जबर सिंह सोम ने कहा कि वो विनेश और उनके जुझारूपन जिद्दीपन को बहुत अच्छे से जानते हैं. और वो ये भी जानते हैं कि विनेश फाइटबैक करेगी और आने वाली चैंपियनशिप में वो शानदार परफॉरमेंस देंगी, लेकिन फिलहाल पेरिस ओलंपिक में अब कुछ नहीं हो सकता. क्योंकि आईओसी के नियम बहुत सख्त हैं. जबर सिंह सोम कहते हैं कि सभी कुश्ती खिलाड़ियों को इस घटना ने स्तब्ध कर दिया है. वो कहते हैं कि उनकी याद में महिला कुश्ती में ये पहला वाक्या हुआ होगा जब कोई खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गया हो. उसे वजन की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया हो. Tags: 2024 paris olympics, Meerut news, Vinesh phogatFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 16:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed