NTA है क्‍या जिसको लेकर संसद तक में मच गया हंगामा क्‍या होता है इसका काम

National Testing Agency: एनटीए (NTA)को लेकर देश के सर्वोच्‍च सदन संसद में भी हंगामा हो गया, जिसके बाद सवाल यह उठता है कि आखिर एनटीए है क्‍या? जिसको लेकर इतना बवाल मचा हुआ है.

NTA है क्‍या जिसको लेकर संसद तक में मच गया हंगामा क्‍या होता है इसका काम
National Testing Agency: एनटीए का पूरा नाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) है. इसकी स्‍थापना वर्ष 2017 में हुई है. यह एजेंसी मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत आती है. यह एजेंसी कई प्रवेश परीक्षाओं समेत कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है. बता दें कि हाल ही में नीट परीक्षा को लेकर देश भर में जमकर बवाल मचा. परीक्षा में धांधली के आरोप लगे, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना फैसला भी सुना दिया. एनटीए को दोबारा रिजल्‍ट जारी करने के निर्देश भी दिए. अब संसद में इसको लेकर उठे सवालों के कारण एनटीए एक बार फिर चर्चा में है. कब हुई एनटीए की स्‍थापना नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी की स्‍थापना नवंबर 2017 में की गई. इसकी स्‍थापना इंडियन सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्‍ट 1860 के तहत की गई है. इसका गठन केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से किया गया था. वर्तमान में एनटीए के चेयरपर्सन के पद पर प्रदीप कुमार जोशी है. इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को इसका डायरेक्‍टर जनरल बनाया गया है. कौन कौन सी परीक्षाएं कराता है एनटीए नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी देश में कई तरह की परीक्षाएं आयोजित कराता है. एनटीए (NTA) की ओर से नीट यूजी (NEET UG), नीट पीजी (NEET PG),सीयूईटी (CUET), जेईई (JEE), यूजीसी नेट (UGC NET) आदि परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. यही नहीं एनटीए, कॉमन मैनेजमेंट कम एडमिशन टेस्ट (CMAT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एंट्रेंस टेस्ट (IIFT) आईआईएफटी, एनआईएफटी (NIFT), जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्रम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) जेआईपीएमएटी, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) एआईएपीजीईटी आदि की परीक्षाएं भी कराता है. एनटीए की ओर से होने वाली कुछ परीक्षाएं साल में दो बार भी होती हैं. क्‍या है पूरा मामला दरअसल, संसद के उच्‍च सदन राज्‍यसभा में समाजवादी के एक सांसद रामजी लाल सुमन ने एनटीए को लेकर एक सवाल पूछा जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘राज्यसभा में NTA से जुड़ा एक पूरक सवाल पूछते हुए सपा के रामजी लाल सुमन ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे हंगामा मच गया. बता दें कि रामजी लाल सुमन ने एनटीए के चेयरमैन की नियुक्‍ति में आरएसएस की भूमिका पर टिप्‍पणी कर दी जिसके बाद सदन का माहौल गर्म हो गया. Tags: CUET 2024, Iit, IIT BHU, NEET, Neet exam, UgcFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed