ग्रेटर नोएडा में बनेंगे 8 हजार नए फ्लैट लोगों को मिलेगा सपनों का आशियाना

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 5 बिल्डर भूखंडों की योजना लॉन्च की गई है. इन भूखंडों के आवंटन होने पर यहां 8000 से ज्यादा नए फ्लैट बन सकेंगे.

ग्रेटर नोएडा में बनेंगे 8 हजार नए फ्लैट लोगों को मिलेगा सपनों का आशियाना
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडाः यूपी के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. प्राधिकरण की तरफ से 5 बिल्डर भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी गई है. इस योजना के ब्रोशर डाउनलोड करने और पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है, जो 5 बिल्डर भूखंडों की योजना प्राधिकरण की तरफ से लांच की गई है. इसके आवंटन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को रिजर्व प्राइस के आधार पर करीब 500 करोड़ रुपए मिलने की आशा जताई जा रही है. इन भूखंडों का आवंटन की ई-आक्शन से होगा. इस योजना के तहत 8000 नए फ्लैट बन सकेंगे. जिम्मेदार अधिकारियों ने दी जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार ने लोकल 18 से बातचीत कर बताया कि 5 बिल्डर भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी गई हैं. इस योजना के तहत 99 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की जाएगी. यह भूखंड ओमीक्रोन वन ए, म्यु , सिग्मा थ्री, अल्फा 2, पाई 1 और 2 में स्थित है. यह भूखन 399 वर्ग मीटर से लेकर 3470 वर्ग मीटर एरिया तक का होगा. इसके लिए ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने आगे बताया कि इन भूखंडों के लिए एसबीआई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यही नहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी इसका लिंक दिया गया है. इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन इस योजना के पंजीकरण की आखिरी तारीख 23 जुलाई है. वहीं, अगर बात पंजीकरण शुल्क ईएमटी यानी कि अर्जेंट मनी डिपॉजिट और प्रोसेसिंग फीस की बात की जाए तो 26 जुलाई तक इसकी अंतिम तारीख है. जैसे ही आवंटन होते है, वैसे ही इन भूखंडों पर पजेशन भी मिल जाएगा. इन सभी 5 भूखंडों के आवंटन होने पर करीब 8000 से ज्यादा नए फ्लैट बन सकेंगे. मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार ने बताया मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी को देखते हुए अन्य शहरों के मुकाबले ग्रेटर नोएडा काफी बेहतर हो गया है. यहां पर अलग-अलग तरीके से विकास की गति तेज रफ्तार में आगे बढ़ती जा रही है. Tags: Greater Noida Development Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed