बेजुबान पक्षियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं ये शख्स

"हक अभियान" के संयोजक डॉ मोहम्मद जावेद ने बताया कि वर्तमान समय में गर्मी से बुरा हाल है. जिसका प्रभाव न सिर्फ मानव जीवन पर पड़ रहा है. बल्कि, पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है. हक अभियान इंसानो के इर्द गिर्द रहने वाले कुत्ते,बिल्ली, बंदर, चिडियां और अन्य कई प्रकार के छुट्टा पशुओं का संरक्षण प्रदान करता है.

बेजुबान पक्षियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं ये शख्स
मुरादाबादः भीषण गर्मी के चलते एक तरफ तो आम जनमानस का जीना मुहाल है. तो वहीं दूसरी तरफ पशु-पक्षी और जानवरों का भी हाल बेहाल है. जिसको लेकर मुरादाबाद के समाज सेवी डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने हक अभियान की शुरुआत की है. “हक अभियान” के तहत कब्रिस्तान, शमशान घाट, अंबेडकर पार्क और एम जे एकता पब्लिक स्कूल में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ों पर पानी से भरे बर्तन टांग गए हैं. “हक अभियान” के संयोजक डॉ मोहम्मद जावेद ने बताया कि वर्तमान समय में गर्मी से बुरा हाल है. जिसका प्रभाव न सिर्फ मानव जीवन पर पड़ रहा है. बल्कि, पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है. हक अभियान इंसानो के इर्द गिर्द रहने वाले कुत्ते,बिल्ली, बंदर, चिडियां और अन्य कई प्रकार के छुट्टा पशुओं का संरक्षण प्रदान करता है. यह पशु पक्षी इंसानी बस्तियों के पास रहना पसन्द करते हैं. इन सब के भोजन पानी की कोई व्यवस्था करना इंसानों का कर्त्तव्य है. इस लिए ग्राम लालपुर गंगवारी में “हक अभियान” की शुरूआत की गई है. क्योंकि, इंसानी बस्तियों के रहने वालों पर इन पशु पक्षीयों का भी हक होता है कि उनको भी भोजन पानी मिल सके. लालपुर गंगवारी गांव के लोगों ने की यह व्यवस्था गांव लालपुर गंगवारी के कुछ जागरूक लोगों ने मिलकर इंसानी बस्तियों में रहने वाले छुट्टा पशु पक्षियों के भोजन और पानी की व्यवस्था करने के लिए स्थान चिन्हित किए हुऐ है. ग्राम वासियों के प्रयास से गांव में एक दर्जन से अधिक स्थानों को चिन्हित कर पशुओं के भोजन रखने के स्थान बनाएं हैं. जहां ग्रामवासी पशुओं का भोजन रखते हैं. ताकी इंसानों के साथ बेजुबान भी भूखा न रहे. गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने मिल कर पशु पक्षियों के भोजन पानी देने का जो काम किया है. उसमें बच्चें भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सहयोग कर रहे हैं. इमाम और पुजारी दोनों निभा रहे अपनी अहम भूमिका हक अभियान में गांव की मस्जिद के इमाम और मंदिर के पुजारी भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है. पौधों पर पानी के सकोरे बाधने और पानी भरने में तूफान सिंह रामचन्द्र सिंह, हाजी अबरार हुसैन, मो रफी, मैराज हबीबी,कपिल सिंह, मो इमरान, अनीश अहमद, रियाजुल हसन, आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed