नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड सोसाइटी में 10 जुलाई को Ad-Hoc AOA के चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई. आपको बता दें कि आम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड में पिछली Ad-Hoc AOA के इस्तीफे के बाद, 30 जून 2024 को सभी घर खरीदारों ने एक जी बी एम का आयोजन किया था, जिसमें सभी घर खरीदारों ने मिलकर एक चुनाव समिति का चयन किया और उस चुनाव समिति ने लोकतांत्रिक तरीके से सारे नियमों का पालन करते हुए Ad-Hoc AOA के चुनाव करवाए.
7 जुलाई को था नामांकन का आखिरी दिन
7 जुलाई 2024 को नामांकन करने का आखिरी दिन था. 10 जुलाई 2024 को शाम 5:00 बजे तक नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. Ad-Hoc AOA के लिए कुल 12 नामांकन आए, जिसमें से 2 नामांकन दस्तावेज के अभाव में निरस्त कर दिए गए. अंत में कुल मिलाकर 10 सदस्यों वाली टीम के लिए 10 नामांकन मैदान में रह गए. इस तरह से चुनाव समिति ने ऐ ओ ऐ की पूरी टीम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि 9 जून 2024 को सी.आर. वेंकटरमणी ने एक नोटिस निकाला था, जिसमें कहा गया था “सोसाइटी का मेंटेनेंस सोसाइटी में रहने वालों का आंतरिक मामला है और सोसाइटी में रह रहे लोग मिलकर अपनी ऐ ओ ऐ का चयन कर ले, जो कि एनबीसीसी से सारे असेट्स और मेंटेनेंस सुविधाओं को लेकर के आगे की सारी मेंटेनेंस सुविधा निर्वाचित ऐ ओ ऐ करेगी.”
दिलीप कुमार बने अध्यक्ष
चुनाव समिति ने कल (10 जून) शाम नई निर्वाचित टीम की घोषणा की. जिसमें दिलीप कुमार को अध्यक्ष के तौर पर चयन किया गया. श्री श्याम कुमार सिंह उपाध्यक्ष, श्री सुनील कुमार महासचिव, श्रीमती नीलम गुप्ता संयुक्त सचिव, श्रीमती निधि सिंह कोषाध्यक्ष, तथा देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती दिव्या गुप्ता, श्री भूपेन्द्र कुमार, श्री अमित सिंह, श्री जय मल्होत्रा कार्यकारी सदस्यों के तौर पर चुने गए. सोसाइटी वासियो ने नव निर्वाचित Ad-Hoc AOA को बधाइयां दीं. इस मौके पर जी बी एम द्वारा चयन हुए चुनाव समिति के सभी 6 सदस्य (श्री एस.के. झा, श्री एस. मुखर्जी, श्री एस.पी. सिंह, श्री पी.के. सिन्हा, श्री तेजपाल सिंह मलिक एवं श्री एस. के. सिंह चुनाव रिटर्निंग अधिकारी) मौजूद रहे, उन्होंने अपने हस्ताक्षर कर नियुक्ति पत्र नव निर्वाचित ऐ ओ ऐ को सौंपा. चुनाव की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और दस्तावेज़ीकरण करवाया गया है. चुनाव समिति ने बताया की सारे सबूतों एवं दस्तावेजों को सी. आर., नोएडा अथॉरिटी, डिप्टी रजिस्ट्रार और डी. एम. साहब को भेजा गया है.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed