काजू कतली से कम थोड़ी है कन्नौज की ये मिठाई 101 साल पुरानी दुकान पर उपलब्ध
काजू कतली से कम थोड़ी है कन्नौज की ये मिठाई 101 साल पुरानी दुकान पर उपलब्ध
कन्नौज में एक खास किस्म की पट्टी बहुत प्रसिद्ध है, जो तिल से बनी होती है. खास ये सावन और भादो में बनकर तैयार होती है. कलावती गट्टा, जो करीब 101 साल पुरानी कन्नौज के सबसे प्रसिद्ध दुकान पर मिलती है. सावन में तीज त्यौहार में इस पट्टी का सबसे महत्वपूर्ण और खास महत्व होता है. यह खास पट्टी साल में सिर्फ 2 माह ही बनती और बिकती है.