जब शुरू किया यह काम तो लोगों ने उड़ाया मजाक अब सफल कारीगर बन कर रहे बंपर कमाई

Success Story: यूपी में अमेठी के रहने वाले राम खेलार मूर्ति बनाने का करते हैं. वह मूर्ति बनाकर उसमें डिजाइन देकर पेंटिंग भी करते हैं. इस तरह वह अपने घर का पालन-पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि आज वह इस व्यवसाय से अपनी सारी जरूरतें पूरी कर रहे हैं.

जब शुरू किया यह काम तो लोगों ने उड़ाया मजाक अब सफल कारीगर बन कर रहे बंपर कमाई
अमेठी: कहते हैं कि प्रतिभा और कला किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है, मेहनत और लगन से काम किया जाए तो सफलता अपने आप आपके कदम चूमेगी. कुछ ऐसी ही कहानी है अमेठी में एक शख्स राम खेलार की. राम खेलार मूर्ति बनाने का काम करते हैं. इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. लोगों ने काम को लेकर उड़ाया था मजाक राम खेलार ने जब इन्होंने मूर्ति बनाने का काम प्रारंभ किया तो लोगों ने इनका जमकर मजाक उड़ाया और उनकी प्रतिभा को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इन सब ताने बाने को सहकर भी राम खेलार ने हार नहीं मानी और वह अपने सफर पर आगे बढ़ते गए और देखते ही देखते आज वह एक सफल मूर्तिकार बन गए हैं और उन्हें अच्छा खासा फायदा इस व्यवसाय में होता है. 32 सालों से मूर्ति बनाने का कर रहे काम बता दें कि मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार और कलाकार जिनके हाथों में कहीं ना कहीं जादू है. वह मूर्तिकार रामखेलार अमेठी जिले की गौरीगंज तहसील के रहने वाले हैं. 32 सालों से मूर्ति बनाने का काम करने वाले रामखेलार माता दुर्गा माता लक्ष्मी गणेश शंकर पार्वती भगवान कृष्ण राधा के साथ बजरंगबली की प्रतिमा तैयार करते हैं. लाल और काली मिट्टी के साथ बांस और सांचा तैयार कर मूर्ति को तैयार करने के बाद उसकी पेंटिंग कर उसे एक आकर्षक रूप देते हैं. फिर उसके बाद उसके बिक्री उनके द्वारा की जाती है. जाने कितने का होता है फायदा वहीं, रामखेलार बताते हैं कि मूर्ति बनाने में उन्हें 3 से 4 हजार का खर्च एक मूर्ति पर आता है. इसके साथ ही उन्हें 7 से 8 हजार रुपए का फायदा एक मूर्ति पर होता है और उन्हें इस काम से काफी फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन आज वह एक सफल व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि यह सब भगवान की कृपा है. वह पूरे साल भर मूर्ति बनाने का काम भूल जाते हैं. लेकिन जब मूर्ति बनाने का काम शुरू करते हैं, तो उन्हें सब कुछ बखूबी याद हो जाता है. अपने आप में एक बड़ा लाभ रामखेलार कमा रहे हैं और उन्हें फायदा हो रहा है. पेंटिंग और डिजाइन का कर रहे काम उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह ईश्वर की कृपा से अपने परिवार का बेहतर भरण पोषण कर रहे हैं और आज उनके पास खुद का रोजगार है. उन्होंने कहा कि वह मूर्ति बनाने के साथ-साथ वह घरों में पेंटिंग और डिजाइन बनाने का भी काम करते हैं. इस काम से भी उन्हें अच्छा फायदा होता है. Tags: Amethi news, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed