नो पावर कट जोन नोएडा का हांफने लगा ट्रांसफॉर्मर! शहर से लेकर गांव तक

नोएडा एनसीआर को बीते कई सालों से नो पावर कट जॉन में घोषित किया गया है. उसके बाद भी बिजली कटौती से निवासी परेशान है. एक तो गर्मी का सितम उस पर बेतहाशा बिजली कटौती से नोएडा वासियों की हालत बद से बत्तर हो रही है. कोई मुख्य अभियंता को लिखित शिकायत दे रहा, तो कोई सोशल मीडिया के जरिए बिजली आपूर्ति की मांग कर रहा है.

नो पावर कट जोन नोएडा का हांफने लगा ट्रांसफॉर्मर! शहर से लेकर गांव तक
नोएडा: नोएडा एनसीआर को बीते कई सालों से नो पावर कट जोन में घोषित किया गया है. उसके बाद भी बिजली कटौती से निवासी परेशान हैं. एक तो गर्मी का सितम, उस पर बेतहाशा बिजली कटौती से नोएडा वासियों की हालत बद से बत्तर हो रही है. कोई तो मुख्य अभियंता को लिखित शिकायत दे रहा, तो कोई सोशल मीडिया के जरिए बिजली आपूर्ति की मांग कर रहा है. वही अधिकारियों का इसपर कहना है, कि गर्मी के चलते नोएडा में बिजली की मांग ज्यादा बढ़ी है. जिसके चलते हमें लाइन को काटना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं करते है, तो ओवरलोडिंग की समस्या के चलते लाइन बैठेगी या ट्रांसफार्मर जलेगें. जिससे और ज्यादा परेशानी बढ़ेगी. बिजली मांग की दर बढ़ी इसलिए कटौती जारी  आपको बता दें कि यूपी के नोएडा शहर को नो पावर कट जोन का दर्जा हासिल हैं. उसके बाद भी कई कई – कई घंटे ट्रिपिंग चालू रहता है. जिसके चलते यहां के निवासी परेशान हैं. ये समस्या उन जगहों पर ज्यादा है, जहां गांव देहात का एरिया है. या पिछड़ा इलाका है. इस बारे में लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करना चाहिए कि इस कटौती का कारण क्या है? और देर रात कटौती करने का मतलब क्या है? वही अधिकारियों का इसपर कहना है कि गर्मी के चलते नोएडा में बिजली की मांग ज्यादा बढ़ी है. जिसके चलते हमें लाइन को काटना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं करते है, तो ओवरलोडिंग की समस्या के चलते लाइन बैठेगी या ट्रांसफार्मर जलेगें जिससे और ज्यादा परेशानी बढ़ेगी. 5 से 6 घंटे तक कट रही बिजली  नोएडा के जलवायु विहार, 12/22, गांव चौड़ा, बिसनपुर, नगला नगली, छपरौली, मंगरौली, सहित कई गांव और सोसाइटी सेक्टर के साथ साथ ग्रेनो वेस्ट में स्थित इको विलेज 1, आम्रपाली लेजर वैली, पंचशील ग्रींन 2, वैलेंशिया सोसाइटी में लगातार बिजली कटौती की जा रही है. जिससे लोग परेशान हैं. रक्षा अड्डेला सोसायटी निवासी राहुल यादव ने बताया कि हमारे सोसायटी में बिजली न होने की वजह परेशानी हो रही है. इसका जिम्मेदार पीवीवीएनएल (PVVNL) का बिजली का वितरण करने वाले सबस्टेशन हैं, जो पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में सोसायटी को बिजली की आपूर्ति नहीं कर पाते हैं. बीते कई दिनों लगातार सप्लाई बाधित हो रही है जिसके कारण निवासी परेशान है. Tags: Noida news, Power Crisis, UP newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 14:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed