पंजाब की जगह केरल बनता रहा ड्रग कैपिटल 100 फीसद साक्षरता वाले राज्य में शर्मनाक हालात- आरिफ मोहम्मद खान
पंजाब की जगह केरल बनता रहा ड्रग कैपिटल 100 फीसद साक्षरता वाले राज्य में शर्मनाक हालात- आरिफ मोहम्मद खान
Governor vs Kerala Government: केरल के राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तकरार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने शराब और लॉटरी नीति को लेकर पिनाराई विजयन की सरकार की तीखी आलोचना की है. सरकार द्वारा राज्यपाल के फैसले की समीक्षा करने की बात पर भी उन्होंने तीखी टिप्पणी की है.
हाइलाइट्सकेरल में फिर से राज्यपाल बनाम राज्य सरकारराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शराब नीति पर बोला हमलाअज्ञानी लोग कर रहे राज्य पर शासन- केरल के राज्यपाल
नई दिल्ली. केरल में एक बार फिर से राज्यपाल बनाम राज्य सरकार की स्थिति पैदा हो गई है. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश की पिनाराई विजयन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शराब और लॉटरी नीति को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की है. केरल सरकार द्वारा राज्यपाल की ओर से उठाए गए कदम की समीक्षा करने के मसले पर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि केरल ड्रग कैपिटल के तौर पर पंजाब का स्थान लेता जा रहा है. यह पहला मौका नहीं है, जब गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच कई बार तकरार हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 07:29 IST