रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को 2 बार डिजीटल अरेस्ट रखा और फिर 106 करोड़ ठगे
रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को 2 बार डिजीटल अरेस्ट रखा और फिर 106 करोड़ ठगे
Digital Arrest: हरियाणा के पंचकूला में पूर्व प्रोफेसर के साथ 1 करोड़ 6 लाख रुपये की ठगी हुई. मामले में एक मोहम्मद इरफान नाम के व्यक्ति को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया.
तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में हिमाचल प्रदेश की महिला प्रोफसर महिला के साथ डिजीटल अरेस्ट करते हुए 1 करोड़ 6 लाख रुपये ठग लिए गए. हालांकि, अब हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से कर लिया है. पंचकूला साइबर पुलिस थाना ने यह कार्रवाई की है.
साइबर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि 17 सितंबर को एक कंपलेट आई थी. सुनीला मलिक नाम की महिला पंचकूला के सेक्टर-4 में रहती हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि वह शिमला में यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से अभी रिटायर हुए हैं. 7 सितंबर को एक व्हाट्सएप कॉल वीडियो कॉल आई थी और व्हाट्सएप डीपी में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी की फोटो लगी थी.
कॉल के दौरान मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर हेमराज के नाम से उन्हें धमकाया गया और कहा कि उन्होंने एक पटेल नामक व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है. आरोपी के घर से कुछ दस्तावेज आपके नाम के मिले हैं. उस पुलिसकर्मी ने मेरी डेबिट कार्ड की फ़ोटो भेजी तो मैं डर गई. उन्होंने मेरी गिरफ्तारी का जाली लेटर बनाकर भी मुझे भेजा और कहा कि इन्वेस्टिगेशन चलने तक फ़ोन नहीं काटना है.
दूसरे आरोपियों की भी तलाश
महिला ने बताया कि मुझे करीब 52 घंटे तक डिजीटल अरेस्ट रखा और फिर कहा कि आपको 90 लाख रुपये खाते में डालने होंगे, तभी आप बच पाएंगी. महिला प्रोफेसर ने बताया कि डर के मारे 7 सितंबर को अकाउंट में 90 लाख रुपये डाल दिए. उसके बाद भी उन्होंने मुझे डिजिटल अरेस्ट करके रखा। और मेरे से दोबारा से 9 सिंतबर को 16 लाख अकाउंट में डलवाए. कुल मिलाकर पूर्व प्रोफेसर के साथ 1 करोड़ 6 लाख रुपये की ठगी हुई. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने इस पूरे मामले में एक मोहम्मद इरफान नाम के व्यक्ति को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को बुधवार को पंचकूला कोर्ट मे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि रिमांड के दौरान और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और कुछ पैसा भी रिकवर किया जाएगा. आरोपी को दोबारा से गुजरात और मध्य प्रदेश में ले जाया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed