पंजाब: 75 आम आदमी क्लीनिक बन कर तैयार कल होंगे जनता को समर्पित
पंजाब: 75 आम आदमी क्लीनिक बन कर तैयार कल होंगे जनता को समर्पित
Punjab Aam Aadmi Clinic इन क्लीनिकों की स्थापना से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को न केवल उनके द्वार पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, बल्कि यह क्लीनिक अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को घटाने में भी सहायक सिद्ध होंगे.
हाइलाइट्स इस सुविधा से राज्य के हर नागरिक को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगीभविष्य में ये क्लीनिक राज्य के सभी 117 विधान सभा क्षेत्रों को कवर करेंगेक्लीनिक अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को घटाने में भी मदद करेगी
चंडीगढ़. पंजाब में ‘आम आदमी क्लीनिक’ बन कर तैयार है. यहां उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पहले पड़ाव के तहत 75 आम आदमी क्लीनिक बन कर तैयार हो गए हैं. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान इन्हें जनता को समर्पित करेंगे. आम आदमी पाटी क्लीनिक को जनता के लिए खोलने से पहले एक वीडियो के जरिए इंटरनल लुक भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि यह क्लीनिक आधुनिक सुविधाओं से लैस है. डॉक्टरों से लेकर मरीजों और स्टाफ के लिए क्लीनिक में बैठने के लिए साफ सुथरी व्यवस्था है.
आम नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की ओर यह पहला कदम है. सरकार का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग इस प्रमुख योजना को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इन क्लीनिकों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ज़रूरी स्टाफ, साजो-सामान और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयासशील है. स्वतंत्रता दिवस के ”अमृत महोत्सव” के अंतर्गत शुरू किए गए अभियान के तहत भविष्य में यह आम आदमी क्लीनिक राज्य के सभी 117 विधान सभा क्षेत्रों को कवर करेंगे.
इन क्लीनिकों की स्थापना से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को न केवल उनके द्वार पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, बल्कि यह क्लीनिक अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को घटाने में भी सहायक सिद्ध होंगे. स्वास्थ्य मंत्री चेतन जोड़ा माजरा ने कहा कि राज्य सरकार एक सेहतमंद पंजाब बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत अपने नागरिकों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यह क्लीनिक इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए गए हैं कि स्वास्थ्य देखभाल राज्य के हर एक नागरिक का अधिकार है. इस सुविधा से राज्य के हर नागरिक को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि अब छोटी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Bhagwant MannFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 13:26 IST