लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के लिए स्पेशल प्लान अब नहीं बचेंगे ये 3 वांटेड!

Gopalganj Latest News: बिहार पुलिस ने लॉरेंस के फरार तीन गुर्गों पर इनाम घोषित कर दिया है. जिंदा या मुर्दा पकड़ने वालों को पुलिस इनाम की राशि देगी. इनमें राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार का इनाम रखा है.

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के लिए स्पेशल प्लान अब नहीं बचेंगे ये 3 वांटेड!
हाइलाइट्स विदेशी हथियारों की तस्करी के मामले में बिहार पुलिस ने बढ़ायी दबिश यूपी-बिहार की सीमा पर नागालैंड की बस से मिले थे चार विदेशी पिस्टल फरार राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह पर 50-50 हजार का रखा गया है इनाम एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा पर एक लाख का है इनाम रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज. सेंट्रल जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फरार गुर्गों पर बिहार पुलिस का शिकंजा कसती जा रही है. बिहार पुलिस ने लॉरेंस के फरार तीन गुर्गों पर इनाम घोषित कर दिया है. जिंदा या मुर्दा पकड़ने वालों को पुलिस इनाम की राशि देगी. इनमें राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार का इनाम रखा है. वहीं, गैंग का मॉनीटरिंग कर रहे एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गयी है. मयंक उर्फ सुनील मीणा विदेश में छिपा हुआ है. विदेशी हथियारों की तस्करी में तीनों का नाम आया था. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी दी है. एसपी ने कहा है कि तीनों गुर्गों पर इनाम घोषित किया गया है. बिहार एसटीएफ और पुलिस टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लोगों से भी इन गुर्गों के दिखने पर सूचना देने की अपील की गयी है. बता दें कि बीते 22 जुलाई को गोपालगंज के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने नागालैंड नंबर की एक बस से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल, आठ मैगजीन बरामद किया गया था. गिरफ्तार किये गये हथियार तस्करों में मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी शंतनु शिवम और राजस्थान के अजमेर जिला के कमल राव शामिल थे. इन तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एसटीएफ की मदद से तीसरे गुर्गे राजस्थान के अजमेर जिला के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह के पुत्र दिनेश सिंह रावत को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल तीनों गुर्गें जेल में बंद हैं. Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 13:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed