वैष्णो देवी का दर्शन करना हुआ आसान गोरखपुर होकर चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने जम्मूतवी-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए जम्मूतवी और बरौनी के बीच चलाई जाएगी. रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन की 6 ट्रिप की घोषणा की है. यह ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को जम्मूतवी से रवाना होगी. वहीं बरौनी से यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी.

वैष्णो देवी का दर्शन करना हुआ आसान गोरखपुर होकर चलेगी यह स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर. त्योहारी सीजन में गोरखपुर से जम्मू के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जम्मूतवी-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए जम्मूतवी और बरौनी के बीच चलाई जाएगी. रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन की 6 ट्रिप की घोषणा की है, जो अक्टूबर और नवंबर के बीच चलेगी. जम्मूतवी-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग ट्रेन संख्या-04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को जम्मूतवी से रवाना होगी, जबकि बरौनी से यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से सुबह 5:45 बजे चलकर प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 12.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी यात्रा में यह ट्रेन बरौनी से दोपहर 3.15 बजे शुरू होकर रात 10.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. गोरखपुर से यह ट्रेन जाने की दिशा में सुबह 4.35 बजे और वापसी में रात 11.55 बजे छूटेगी. वीकली स्पेशल ट्रेन में होंगे 13 कोच इस वीकली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए कुल 13 कोच होंगे. इनमें 11 एसी 3 टियर इकॉनमी कोच और 2 जनरेटर सह लगेज यान शामिल किए गए हैं. त्योहारी भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए राहत साबित होगी. यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आसानी से यात्रा करने का अवसर मिलेगा, खासकर उन दिनों में जब सामान्य ट्रेनों में भीड़ और टिकट की कमी रहती है. Tags: Festival Special Trains, Gorakhpur news, Indian Railways, Local18FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed