ग्रामीण और मध्यम वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
ग्रामीण और मध्यम वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
कई महिलाएं घर के कामों के बाद खाली समय में कुछ नहीं कर पाती थीं. इस कोर्स के माध्यम से न केवल उन्हें नई दिशा मिलेगी बल्कि वे भविष्य में खुद का व्यापार शुरू करने की योजना भी बना सकेंगी.
नोएडा: सेक्टर 128 के शाहपुर गांव में निधि फाउंडेशन और शैली दत्ता सेठी की अगुवाई में महिलाओं के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. इस प्रयास के तहत गांव और सेक्टर की लगभग 150 महिलाएं सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग और अन्य कौशल सीख रही हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और मध्यम वर्ग की महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट के जरिए आत्मनिर्भर बनाना है. यदि आप भी इस तरह का कोर्स करना चाहती हैं, तो 91 99104 69469 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.
शैली दत्ता सेठी, जो कूट्यूर ब्रांड की मालिक हैं, ने निधि फाउंडेशन के साथ मिलकर यह पहल शुरू की है. इस प्रशिक्षण को तीन स्तरों—बेसिक, प्री-एडवांस और एडवांस—में बांटा गया है. 9 महीने तक चलने वाले इस कोर्स में महिलाओं को विभिन्न हुनर सिखाए जाएंगे. इसके अलावा, हर महिला को एक किट प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने घर से ही छोटे पैमाने पर रोजगार शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बनें.
बुटीक खोलने और स्टार्टअप शुरू करने की जानकारी
एडवांस कोर्स के दौरान महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी जाएगी. इससे वे अपना खुद का बुटीक खोलने या कोई छोटा स्टार्टअप शुरू करने में सक्षम हो सकेंगी. यह प्रशिक्षण न केवल उनकी स्किल्स को निखारेगा बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी मदद करेगा.
अधिकांश महिलाएं गरीब और मध्यम वर्ग से
इस कोर्स में भाग लेने वाली ज्यादातर महिलाएं गरीब और मध्यम वर्ग से आती हैं. इनमें से कई महिलाएं घर के कामों के बाद खाली समय में कुछ नहीं कर पाती थीं. इस कोर्स के माध्यम से न केवल उन्हें नई दिशा मिलेगी बल्कि वे भविष्य में खुद का व्यापार शुरू करने की योजना भी बना सकेंगी. इसके साथ ही वे सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकेंगी.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
शैली दत्ता सेठी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा, “यह ग्रामीण महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो न केवल उन्हें हुनरमंद बनाएगी बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाएगी.”
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed