नोएडा: नोएडा का नाम विश्व पटल पर ऐसे ही नहीं है. यह शहर अपने अनूठे विकास और नवीनतम परियोजनाओं के लिए जाना जाता है. पहले से ही वेदवन पार्क, बायोडायवर्सिटी और औषधि पार्क की मौजूदगी के बाद, अब नोएडा के लोग खगोल पर आधारित एक नायाब पार्क का अनुभव कर सकेंगे. यह पार्क न सिर्फ मनोरंजन बल्कि ज्ञानवर्धन का भी प्रमुख केंद्र साबित होगा. यह पार्क नोएडा सेक्टर 167 में करीब 50 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है.
नोएडा प्राधिकरण नोएडा को और खूबसूरत बनाने के लिए लगातार नए-नए पार्क और योजनाएं ला रहा है. फिलहाल, सेक्टर 167 में करीब 29 एकड़ एरिया में सौरमंडल पर आधारित पार्क बनाने की योजना है. इस पार्क में सूर्य सहित सभी नव ग्रहों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस पार्क के निर्माण में करीब 50 करोड़ की लागत आएगी. प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, पार्क का डिजाइन तैयार हो चुका है और इसे अप्रूवल के लिए सीईओ के पास भेजा गया है.
कंपनी ने दिया अपना प्रेजेंटेशन
हर कोई रात के समय आसमान के नीचे लेटकर तारे देखने का आनंद उठाना चाहता है, लेकिन एक साथ सभी 9 ग्रहों को देखना संभव नहीं होता. लेकिन नोएडा वासी जल्द ही इस अनुभव को जी सकेंगे. इस पार्क में सौरमंडल का केंद्र सूर्य होगा, और बाकी सभी ग्रह आपको चक्कर लगाते दिखेंगे, जिसे आप अपनी नंगी आंखों से देख सकेंगे. पार्क के निर्माण के लिए प्राधिकरण ने अर्थ वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चयन किया है. कंपनी ने प्राधिकरण के सीईओ के सामने प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें कुछ संशोधन के लिए कहा गया है.
शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगी
नोएडा का यह नया पार्क शहरवासियों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगा और इसे देखने के लिए देश-विदेश से भी लोग आकर्षित होंगे. यह परियोजना न केवल शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगी बल्कि लोगों के ज्ञान को भी समृद्ध करेगी.
Tags: Local18, Solar systemFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed