प्रॉपर्टी के विवाद में थाने पहुंची मां बेटे ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Aligarh News: अलीगढ़ के खैर थाने में महिला फरियादी द्वारा लगाए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. आग किसी और ने नहीं बल्कि महिला के एकलौते बेटे ने खुद लगाई थी और उसके बाद वीडियो बनाकर पुलिस को फंसाने की कोशिश की थी.

प्रॉपर्टी के विवाद में थाने पहुंची मां बेटे ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग
हाइलाइट्स अलीगढ़ में एक फरियादी महिला के द्वारा थाने में आग लगाने के मामले में नया खुलासा आग किसी और ने नहीं बल्कि महिला के एकलौते बेटे ने खुद लगाई थी अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर में जमीनी विवाद के चलते फरियाद लेकर पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के चलते खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था. थाने के अंदर महिला द्वारा मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने के चलते महिला आग की लपटों में बुरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के खौफनाक मंजर को देख हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में महिला के शरीर पर लगी भीषण आग को जैसे तैसे कर बुझाया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के हाथ भी झुलस गए. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. आग किसी और ने नहीं बल्कि खुदे बेटे ने लगाई थी और पुलिस को फंसाने ने लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. आग में बुरी तरह से झुलसी महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया. वहीं उसके बेटे को अपनी मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद महिला द्वारा थाना परिसर में आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एसएसपी संजीव सुमन ने बताया खैर थाने में एक महिला को उसके बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने थाने पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी निकाला है. जिसमें ये साफ़ देखा जा सकता है कि महिला का बेटा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा रहा है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में महिला द्वारा खैर थाने पर पूर्व में एक मुकदमा ससुराल पक्ष से जुड़े लोगों के विरुद्ध दर्ज़ कराया था. जिसमें मारपीट व छेड़छाड़ सम्बन्धी आरोप लगाए गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार्जशीट लगाकर कोर्ट भेज दिया था. प्रॉपर्टी विवाद का मुकदम पहले से चल रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल हुई महिला हेमलता की शादी खैर थाना इलाके के एक गांव में हुई थी. इसके बाद घायल हुई महिला के पति की कुछ सालों पूर्व मृत्यु हो गई. महिला हेमलता का एक 22 वर्षीय बेटा था. जिसको लेकर वह उस दौरान अपने मायके इगलास चली गई थी. इसके बाद उपरोक्त घायल महिला जब अपने बेटे के साथ ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी. जिसका मुकदमा खैर थाने में महिला ने दर्ज़ कराया था. इस मुकदमे में पुलिस ने चार्जशीट लगाकर कोर्ट भेज दिया था. इसके बाद पुलिस के सहयोग से महिला अपने बेटे के साथ ससुराल में बने अपने हिस्से की जगह पर रह रही थी. एकलौते बेटे ने दिया वारदात को अंजाम वर्तमान में महिला ने अपने हिस्से की जगह को ससुराल पक्ष के लोगों को बेचने के लिए कहा तो उसको लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में बीते कई दिनों से वार्ता कर रहे थे. लेकिन दोनों ही पक्ष के लोगों में पैसे के लेन देन को लेकर मामला बन नहीं पा रहा था. मंगलवार को महिला के बेटे ने थाने पर मौजूद अपनी मां  पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि घायल हुई महिला का एक ही बेटा है जिसका गौरव नाम है. 22 वर्षीय गौरव अपनी मां के साथ ही रहता है. कोई काम नहीं करता है. न ही कहीं पढ़ाई लिखाई करता है. लेकिन जब महिला प्रॉपर्टी विवाद को लेकर थाने पहुंची तो उसने कहा कि अगर उसका विवाद खत्म नहीं हुआ तो वह जहर खा लेगी. जिसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया और शांत किया इस बीच बेटे गौरव ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा दिया. इसके बाद खुद ही वीडियो बनाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आखिर खुद आग लगाकर वीडियो क्यों बना रहा था. इसकी पूछताछ चल रही है. Tags: Aligarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed