UP की इस टीचर ने अवार्ड की लगा दी झड़ी CM योगी भी हुए मुरीद
UP की इस टीचर ने अवार्ड की लगा दी झड़ी CM योगी भी हुए मुरीद
दिव्या त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सराहा.
सुल्तानपुर: मौजूदा दौन में जहां महिलाओं की अशिक्षा और पिछड़ेपन पर चर्चा होती है, वहीं कुछ महिलाएं समाज में प्रेरणास्रोत बनकर उभरती हैं. ऐसी ही एक मिसाल हैं सुल्तानपुर की दिव्या त्रिपाठी, जो कूरेभार प्रथम प्राइमरी विद्यालय में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं. उनके शिक्षण की विशेष शैली और बच्चों को सरल भाषा में समझाने के गुण ने उन्हें जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कारों से नवाजा है. शिक्षा शास्त्र में परास्नातक और बी.एड. एवं विशिष्ट बीटीसी की डिग्रीधारक दिव्या ने अपने शिक्षण कौशल से समाज में एक नई दिशा दिखाई है.
दिव्या त्रिपाठी की गणित पर मजबूत पकड़ है, जिसके चलते वे बुनियादी शिक्षा में क्रियात्मक पद्धतियों को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई सार्थक प्रयास किए हैं. खेल, नृत्य, नाटक और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रहकर, दिव्या बच्चों को भी इन क्षेत्रों में प्रेरित करती हैं. वह बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करती हैं, जिससे वे अधिक क्रिएटिव और आत्मविश्वासी बन सकें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली सराहना
दिव्या त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सराहा. इसके अलावा, दिव्या को टीएलएम निर्माण और प्रेजेंटेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. हाल ही में, उन्हें ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ से भी नवाजा गया है.
सामाजिक सेवा में रुचि
दिव्या न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सेवा में भी सक्रिय हैं. वह छोटी बच्चियों को जागरूक करने और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए काम करती हैं. हाल ही में, उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार में मिली धनराशि को उन्होंने अपने विद्यालय को दान करने की घोषणा की, जिससे उनकी समाजसेवा की भावना स्पष्ट होती है.
Tags: CM Yogi, Local18, TeacherFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed