CISF करेगी भारत के इस इंटरनेशनल हवाई अड्डे की सुरक्षा

CISF के हाथों में होगी भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा, हजारों जवानों की होगी तैनाती, सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की होगी बेहतरीन व्यवस्थाधीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा.. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योग

CISF करेगी भारत के इस इंटरनेशनल हवाई अड्डे की सुरक्षा
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हाथों में दी गई. यहां पर 1,047 जवानों की तैनाती की जाएगी. इन जवानों में अविवाहित जवानों को एयरपोर्ट परिसर में ही भवन दिया जाएगा. जबकि विवाहित जवानों के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. यह मुख्य फैसला लखनऊ में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बड़ी बैठक में लिया गया. एयरपोर्ट के कार्यों के की गई समीक्षा बैठक में नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में चल रहे काम की समीक्षा भी की गई. इसके साथ ही साथ विमानों की उड़ान के लिए जरूरी रडार सिस्टम और अन्य उपकरणों की स्थिति के बारे में भी बातचीत की गई. टर्मिनल वेल्डिंग, एटीसी टावर और रनवे का काम अगले 6 महीने में पूरा होने की उम्मीद है. निर्माण अधूरा होने की वजह से एयरपोर्ट सर्विलांस राडार और कैलिब्रेशन से जुड़े अन्य उपकरणों को साइड पर नहीं रखा जा सकता है. क्योंकि वहां उड़ने वाली धूल से इन्हें नुकसान होने की संभावना. इसलिए सभी जरूरी उपकरण एयरपोर्ट साइट पर तभी ले जाया जाएंगे जब इन्हें स्थापित किया जाना होगा. इतना हो गया निर्माण टर्मिनल बिल्डिंग में फसाड और रूफ का काम तेजी से चल रहा है. हैंडलिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन पूरा होने वाला है एमईपी और फिनिशिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही साथ रनवे पर एस्फाल्ट बेचने का कार्य पूरा किया जा चुका है अब रनवे की मार्किंग एप्रोच लाइट्स और और फील्ड ग्राउंड लाइटिंग का काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से यहां पर हवाई जहाज के उड़ान की ट्रायल शुरू कर दी जाएगी. और पहली जहाज यहां से अप्रैल 2025 में उड़ान भरेगी.इसको लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है.हर तरीके से यहां पर काम को किया जा रहा है. रोजाना 8000 मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed