इंडिया गेट तक सीधी मेट्रो! मिनटों में कर्तव्य पथ और भारत मंडपम देखें पूरा रूट
इंडिया गेट तक सीधी मेट्रो! मिनटों में कर्तव्य पथ और भारत मंडपम देखें पूरा रूट
RK Ashram Marg to Indraprastha Metro: नए साल से पहले दिल्ली वालों को एक शानदार तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-5ए को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद अब सेंट्रल विस्टा इलाके तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा. सरकार ने आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक बनने वाले नए कॉरिडोर पर मुहर लगा दी है. यह कॉरिडोर 9.9 किलोमीटर लंबा होगा. इसके बनने से पुरानी दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के लोग सीधे इंडिया गेट और कर्तव्य पथ तक पहुंच सकेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 12,015 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इससे रोजाना हजारों ऑफिस जाने वालों को फायदा होगा. आइए, आपको AI तस्वीरों के जरिए समझाते हैं कि नया कॉरिडोर कैसा दिखेगा.