यूपीटीटीआई के प्रोफेसर ने तैयार किया है नैनो इमल्शन सरकार से मिला पेटेंट
यूपीटीटीआई के प्रोफेसर ने तैयार किया है नैनो इमल्शन सरकार से मिला पेटेंट
उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो. नीलू कांबो ने आम की गुठलियों और देवदार के तेल का वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर नैनो इमल्शन तैयार किया है. इस नैनो इमल्शन का इस्तेमाल कपड़ों में लगने वाले बैक्टीरिया और फंगल उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं पर इस्तेमाल किया जाएगा. यह जीवाणुओं को नष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है. इसके लिए प्रो. नीलू को पेटेंट भी मिल गया है.
कानपुर. यूं तो आम को फलों का राजा कहा जाता है और इसको चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. हालांकि, आम को लेकर एक कहावत भी बेहद मशहूर है कि आम के आम गुठलियों के दाम. इस कहावत को कानपुर के उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान के एक प्रोफेसर ने चरितार्थ करके दिखाया है. उन्होंने आम की गुठलियों से एक ऐसा नैनो इमल्शन तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल तरह-तरह के बैक्टीरिया और फंगल को पैदा करने वाले जीवाणुओं को समाप्त करने में किया जा सकेगा.
आम की गुठलियों से तैयार किया है नैनो एमल्शन
उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो. नीलू कांबो ने आम की गुठलियों और देवदार के तेल का वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर नैनो इमल्शन तैयार किया है. इस नैनो इमल्शन का इस्तेमाल कपड़ों में लगने वाले बैक्टीरिया और फंगल उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं पर इस्तेमाल किया जाएगा. यह इमल्शन जीवाणुओं को नष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है. इसके लिए प्रो. नीलू को पेटेंट भी मिल गया है. जल्द ही इसका कर्मशलाइजेशन कर बाजार में लाने की भी तैयारी है.
टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बेहद काम आएगा यह इमल्शन
टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कपड़ों को साफ करने के लिए यूं तो कई प्रकार के डिटर्जेंट और अन्य चीजे मौजूद है. लेकिन, कपड़ों में लगने वाले बैक्टीरिया फंगल को बनाने वाले जीवाणु को खत्म करने के लिए यह नैनो इमल्शन बेहद कारगर साबित होगा. इसको टेक्स्ट भी किया गया है. जिसमें यह पाया गया कि यह बैक्टीरिया और फंगल उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं की ग्रोथ रोक देता है और उनको समाप्त कर देता है. ऐसे में यह बेहद कारगर साबित होगा.
इन इन कामों में होगा नैनो इमल्शन का इस्तेमाल
प्रो. नीलू ने बताया कि इस नैनो इमल्शन का इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में भी किया जा सकेगा क्योंकि डॉक्टर ऑपरेशन के वक्त जो कपड़े पहनते हैं उनमें सबसे अधिक बैक्टीरिया और फंगल लगने का खतरा रहता है. ऐसे में इस नैनो इमल्शन का कपड़े पर स्प्रे करने से कपड़े में किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया और फंगल उत्पन्न नहीं होंगे. साथ ही इसको घरों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. जिस प्रकार से फर्श की सफाई करने के लिए तरह-तरह की चीज इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार इस नैनो इमल्शन को साफ-सफाई करने में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह जमीन पर मौजूद बैक्टीरिया और फंगल को नष्ट कर देगा. उन्होंने बताया कि अब इसका उन्हें पेटेंट मिल गया है. कई कंपनियों से बातचीत चल रही है. इसके बाद इसे बाजार में लाया जाएगा और आम लोगों तक यह नैनो इमल्शन आसानी से पहुंच सकेगा.
Tags: Kanpur news, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed