तेजी से लग रहे हैं 4G मीटर बिजली उपभोक्ताओं की ये दिक्कतें हो जाएंगी खत्म
तेजी से लग रहे हैं 4G मीटर बिजली उपभोक्ताओं की ये दिक्कतें हो जाएंगी खत्म
4g Smart Meter: बिजली विभाग की गलत रीडिंग और भारी भरकम बिजली बिल को लेकर लोग बीते कुछ सालों से काफी परेशान हैं. दूसरी तरफ बिजली विभाग बिजली चोरी से परेशान है. अब 4G मीटर से इन सभी समस्याओं का हल होगा. ग्राहक ऐप के जरिए प्रतिदिन बिजली खपत की जानकारी पा सकेंगे.
रजनीश यादव/प्रयागराज: बिजली लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. इसके बिना लोगों के कई काम ठप्प पड़ जाते हैं. हालांकि, बीते कुछ सालों में लोग मीटर की गलत रीडिंग और गलत बिलिंग को लेकर काफी ज्यादा परेशान हुए हैं और लोगों ने शिकायतें की है. अब बिजली विभाग धीरे-धीरे सभी जगह 4G मीटर लगाने पर काम कर रहा है. इससे बिजली चोरी से लेकर गलत रीडिंग और गलत बिलिंग तक की समस्याओं को खत्म किया जाएगा. इस क्रम में प्रयागराज के तीन डिवीजन में 4G स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
ऐसे काम करेगा स्मार्ट मीटर
विद्युत वितरण प्रथम क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता भारत सिंह बताते हैं कि 4G स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली की बिलिंग और बिजली की मीटर रीडिंग स्मार्ट हो जाएगी. इस मीटर को सिलसिलेवार तरीके से प्रत्येक घर में मुफ्त लगवाया जाएगा. पहले चरण में प्रयागराज की तीन मुख्य डिविजन नैनी, करेल बाग और कल्याणी देवी के लगभग 50,000 से अधिक घरों में यह 4G स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. इससे उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग और गलत बिलिंग से भी छुटकारा मिल जाएगा.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे
4G स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडर का दखल पूरी तरह बंद हो जाएगा. उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही ऐप के जरिए बिजली की खपत और बिजली बिल की पूरी जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकेंगे. विद्युत खपत के अनुसार ही उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर को प्रीपेड कर सकेंगे यानी कि रिचार्ज कर सकेंगे. इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर तक नहीं जाना पड़ेगा और सबसे मुख्य लाभ बड़ी मात्रा में हो रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
हैदराबाद की कम्पनी लगाएगी मीटर
आरएसएस योजना के तहत प्रयागराज के नैनी डिवीजन कल्याणी देवी और करीला बाग डिवीजन में नए 4G स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं. शुरुआती दौर 50 हजार 4G स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर पर लगाए जाएंगे. 4G स्मार्ट मीटर लगाने का काम हैदराबाद की कंपनी जीएमआर स्मार्ट लिमिटेड की ओर से किया जाएगा. अधीक्षण अभियंता भारत सिंह बताते हैं की इन डिविजन में काम पूरा होने के बाद ही दूसरे चरण में रामबाग और अन्य डिवीजन में 4G स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed